पटना। बिहार में शराबबंदी को लेकर एक तरफ पुलिस दिन-रात छापेमारी में जुटी है दूसरी तरफ शराब के तस्कर राज्य में शराब आने और बेचने के नित्य नए तरीके ढूंढ रहे हैं। अब वे ट्रेनों का भी इस्तेमाल करने लगे हैं।

शनिवार को जीआरपी ने विशेष चेकिंग के दौरान पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर खड़ी श्रमजीवी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-6 के पूर्वी शौचालय से लावारिस हालत में तीन बोरे में रखी अंग्रेजी शराब जब्त की, जबकि धंधेबाज भाग निकला। जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि तीनों बोरों में कुल 97 लीटर अंग्रेजी शराब थी। जब्त शराब यूपी निर्मित है। अज्ञात धंधेबाज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

जंक्शन पर चोरी कर भाग रहा शातिर धराया
जीआरपी ने शनिवार को जंक्शन के प्लेटफार्म एक के पूर्वी फुट ओवरब्रिज से पूरब यात्री शेड के पास से चोरी कर भाग रहे शातिर को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपित विश्वजीत डॉक्टर टोली, थाना मोकामा का रहनेवाला है। पूर्व में भी वह कई यात्रियों की पॉकेटमारी कर चुका है। केस दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।