DJ संचालक को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, परिजनों को पता चला तो बारातियों से की मारपीट
जयपुर । हिण्डौन सिटी में शनिवार रात बारात में डीजे बजा रहे एक युवक की बारातियों ने पिटाई कर दी। मारपीट महज डीजे पर मनपसंद रसिया नहीं बजाने को लेकर की गई। डीजे संचालक को लहूलुहान हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।महवा रोड स्थित बडकापुरा बस्ती के निवासी सुमरन जाटव की बेटी की शादी के लिए महवा के शीशवाडा गांव से शनिवार शाम बारात आई थी। रात को नाश्ते के बाद डीजे के साथ जब चढ़ाई हो रही थी, तभी कुछ बारातियों ने डीजे संचालक से फिल्मी गीत के बजाय रसिया (एक प्रकार का गाना) बजाने के लिए कहा। डीजे संचालक ने रसिया बजाने से इंकार कर दिया तो नाराज हुए बारातियों ने डीजे संचालक भारत जाटव की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। इससे भारत जाटव लहूलुहान हो गया।


बारातियों में मची भगदड़
डीजे संचालक भारत जाटव बडकापुरा का ही रहने वाला है। भारत जाटव से मारपीट का पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बारातियों की पिटाई शुरू कर दी। इससे बारातियों में भगदड़ मच गई। बाद में बडकापुरा के अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मार-पिटाई कर रहे लोगों को बड़ी मुश्किलों से शांत किया।
तू टॉप लगे भायली… रसिया बजवाना चाहते थे बाराती
सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल डीजे संचालक भारत जाटव ने बताया कि कुछ बारातियों ने उससे तू टॉप लगे भायली, कलाकंद बुरसेट में रसिया बजाने के लिए कहा था। उसने इस रसिया को बस्ती के बीच बजाना उचित नहीं मानते हुए मना कर दिया था। इस बात पर बाराती नाराज हो गए और उसे मारपीट कर घायल कर दिया।