बड़ी ख़बर

केयरटेकर ने फिरौती के लिए अभियंता के पिता को किया अगवा : मांग थी 10 लाख रुपये

अरवल |10 लाख की फिरौती के लिए केयर टेकर ने ही ओएनजीसी मुंबई के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार  व गुवाहाटी में रेलवे के मुख्य अभियंता संजय सिंह के पिता वृद्ध पिता यमुना प्रसाद का अपहरण कर लिया। अपहर्ता केयर टेकर ने फोन कर अभियंता से फिरौती की रकम भी मांगी। डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी।

एसएसपी उपेंद्र शर्मा की सूचना के बाद पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने महज पांच घंटे के अंदर ही अपहृत वृद्ध को सकुशल बरामद करते हुए केयर टेकर राजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया केयर टेकर मूलरूप से सखरपुर बंधु बिगहा अरवल का रहनेवाला है जो कि सगुना मोड़ बेली रोड स्थित एसपीएचसी प्रा. लि. में कुछ ही माह से कार्यरत था।

cg

फिरौती के लिए साढ़े बारह बजे किया कॉल

मुख्य अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि उनके पिता मूलरूप से ग्राम बराह, थाना बेलछी, पटना के रहनेवाले हैं। दिलीप व उनके भाई संजय सिंह परिवार सहित अपने तैनाती स्थल पर ही रहते हैं जबकि उनके पिता अपनी मर्जी से पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के ही सिद्धि विनायक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 307 में रहते हैं। उनकी देखभाल के लिए सगुना मोड़ बेली रोड स्थित एसपीएचसी प्रा. लि. से केयर टेकर देने का आग्रह किया गया। कंपनी की ओर से राजन कुमार को केयर टेकर के रूप में दिया गया। पिछले कुछ माह से राजन ही उनके पिता की देखभाल करता था। मुख्य अभियंता दिलीप कुमार के मुताबिक रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे केयर टेकर राजन ने मेरे भाई मुख्य अभियंता संजय सिंह के मोबाइल पर फोन किया। बोला कि आपके पिता जी मेरे कब्जे में हैं। मेरी कुछ डिमांड है। 10 लाख की फिरौती चाहिए। डिमांड पूरी नहीं करने पर आप अपने पिता को देख नहीं पाएंगे। दोपहर 2 बजे जब फोन पर राजन से संपर्क किया गया तो उसने कहा कि मैं रात में फोन कर फिरौती की राशि फाइनल करूंगा। इसके बाद राजन ने  मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

चना मिलते ही एसएसपी ने गठित कर दी टीम

मुख्य अभियंता ने इसकी सूचना एसएसपी को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने टीम गठित की। पत्रकारनगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती ने बताया कि पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लिया तो राजन की लोकेशन पालीगंज मिली। पालीगंज पहुंचकर पुलिस ने जब उसकी घेराबंदी की तो वह पटना की ओर भाग निकला। पीछा कर उसे पटना के चिरैयाटांड पुल के पास ऑटो में सवार होने के दौरान देर शाम पकड़ा गया।

बनना चाहता था लखपति

पुलिस के मुताबिक केयर टेकर 12वीं पास है। घरवालों के दबाव में आकर उसने सगुना मोड़ बेली रोड स्थित एसपीएचसी प्रा. लि. में प्रतिमाह 12 हजार रुपये वेतन पाने की नौकरी कर ली। चकाचौंध की दुनिया देखकर वह रईसजादों की जिंदगी जीना चाहता था। महंगा मोबाइल, ब्रांडेड जूते, कपड़े, महंगी कार व आलीशान फ्लैट में रहने की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने अभियंता के पिता का अपहरण कर फिरौती मांगने की साजिश रची लेकिन पकड़ा गया।

13 सौ में बुक किया था ऑटो

पुलिस के मुताबिक केयर टेकर राजन कुमार ने 13 सौ रुपये में ऑटो बुक किया था। उसीसे वह पालीगंज गया और वहां से भागकर पटना आया। फिरौती मिलने तक राजन ने अपहृत को अपने गांव के घर पर रखने की योजना बनाई थी।

पुलिस को कहा, थैंक्यू

अपहृत पिता की सकुशल बरामदगी होने के बाद परिजनों के मायूस चेहरे खिल उठे। तत्परता के साथ अपहृत की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी होने पर परिजनों ने एसएसपी समेत पुलिस को धन्यवाद दिया। परिजनों का कहना था कि पुलिस की तत्परता से पिता की जान व फिरौती की रकम बच गई।