बड़ी ख़बर

“गर्ल अप भिलाई” ने किया अनुदान संचय के तहत `ओपन माइक` कार्यक्रम का आयोजन

 

आयोजन से प्राप्त धनराशि का उपयोग लिखित संसाधन पुस्तिका के प्रकाशन एवं वितरण के लिए होगा 

भिलाई । यूनाइटेड नेशंस फाउंडेशन द्वारा संचालित गर्ल अप कैंपेन के तत्वाधीन “गर्ल अप भिलाई” द्वारा 24 अक्टूबर 2021 को सूर्या ट्रेज़र आइलैंड में एक अनुदान संचय के तहत `ओपन माइक` कार्यक्रम, आयोजित किया गया था।इस आयोजन से प्राप्त धनराशि का उपयोग गर्ल अप भिलाई द्वारा लिखित संसाधन पुस्तिका के प्रकाशन एवं वितरण के लिए किया जाएगा, इस पुस्तिका में पिछड़े एवम गरीब वर्ग के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

cg

इस कार्यक्रम में भिलाई वासियों द्वारा गायन, कविता पाठ, कहानी वचन, स्टैंड अप जैसे अन्य कलाओं की प्रस्तुति दी गई। तकरीबन 50 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर शहर वासियों का मनोरंजन किया।इसके अलावा खरीदारी एवं खान पान के लिए शहर के छोटे व्यवसाय (स्मॉल बिजनेस) चलने वाले होनहार युवकों द्वारा दस (10) स्टॉल्स का प्रबंध किया गया था।इन स्टॉल्स में बेकरी आइटम, दिवाली हैम्पर, गिफ्ट हैम्पर, पेंटिंग, क्राफ्ट, डेकोरेटिव आइटम एवं अन्य सामग्री के स्टॉल्स का प्रबंध किया गया था।

दर्शकों के लिए अनेक प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया था, जिसमे 200-300 लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।