बड़ी ख़बर

ब्रेकिंग न्यूज़ – दुर्ग शहर के बीचोबीच इंदिरा मार्केट में स्थित शीला होटल में लगा भीषण आग

आग लगने से घर संसार महासेल का पूरा सामान जलकर हुआ खाक

दुर्ग। इंदिरा मार्केट के शीला होटल में जहां घर संसार महासेल संचालित होता है वहां रात्री के लगभग 2:00 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने के समय शीला होटल में पांच व्यक्ति ऊपर मौजूद थे जो घर संसार महा सेल के स्टॉफ, थे 5 में से दो व्यक्ति नीचे से निकल आए लेकिन तीन व्यक्ति जिसमें 2 पुरुष और एक महिला शामिल थे वह फस गए थे । एक व्यक्ति तो ऊपर से जान बचाने के लिए नीचे कूदा लेकिन वह सुरक्षित बच गया दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू  टीम ने जो सूचना मिलने के लगभग 2 घंटे बाद यहा पहुंची उन्होंने रेस्क्यू कर ऊपर की खिड़की से एक पुरुष और एक महिला को सुरक्षित नीचे उतारा जहां प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें चिकित्सालय भेज दिया गया।

घर संसार सेल के स्टाफ ने बताया कि आग नीचे से लगी थी जिसकी जानकारी उसे लगने पर वह दौड़ते हुए बाहर निकले और तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को फोन किया । फायर ब्रिगेड की यहां पर तीन गाड़ियां आई थी जिन्होंने अपना अभियान चलाया तीनों गाड़ियों की पानी पूरी तरह समाप्त हो चुके थे और किसी भी तरह से उनको बाहर से पानी की सहायता नहीं मिली जिसमें उनको थोड़ा कार्य करने में असुविधा हुई।

cg