बड़ी ख़बर

विजयदशमी पर्व के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किया भव्य शस्त्र पूजन एवं शस्त्रप्रदर्शन

दुर्ग | विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भिलाई द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिला संयोजक रवि निगम के नेतृत्व में विजयदशमी पर्व के अवसर पर “शस्त्र पूजन” एवं “भव्य शोभायात्रा” का आयोजन किया गया| सुबह 10 बजे सुपेला संजय नगर “बाबा भूतनाथ मंदिर” में शस्त्र पूजन के पश्चात भक्ति मय गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ‘सशस्त्र शोभा यात्रा’ का आयोजन कर गदा चौक स्थित मंदिर में समापन किया गया |

cg


जिला संयोजक रवि निगम ने बताया कि “बुराई पर अच्छाई की जीत” का महापर्व “दशहरा” के अवसर पर संपूर्ण हिंदू समाज में बड़े हर्षोल्लास से प्रतिवर्ष शस्त्रों का पूजन किया जाता है , इन्हीं सिद्धांतों के अनुरूप बजरंग दल भिलाई के द्वारा आयोजित भव्य शस्त्र पूजन में सभी शस्त्रों को सम्मानजनक रखकर प्रांत संयोजक रतन यादव जी एवं समाजसेवी चाचा शेष नारायण सिंह जी द्वारा पूजा आरती की गई एवं सभी कार्यकर्ताओं को “शस्त्र एवं शास्त्र” का महत्व बताया गया , तत्पश्चात भव्य शोभायात्रा का आयोजन कर ‘विजयदशमी पर्व’ पर शस्त्र पूजन धूमधाम से मनाया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य रूप से प्रांत संयोजक रतन यादव जी , शेष नारायण सिंह जी , मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी ज्योति शर्मा जी , जिला संयोजक रवि निगम,जिला संयोजक दुर्ग अपुर्व सिंह, सोनू सिंह , दिनेश सिंह , रितिक सोनी , मोनू सिंह , जिला सह मंत्री कमल साव , जिला सह संयोजक रवि भारती , मातृशक्ति से टाटा शोभा , उमा सोनकर , मानसिंह सिंह, रघुवीर साहू अनिल बहरा, विक्रम ध्रुव , खब्बू पंडा , पिंटू , अजय सेन, अरुण शर्मा , संजय ठाकुर , सिद्धार्थ शर्मा , बल्लू भट्ट , सुनील गुप्ता ,रवि शर्मा , अमित चौधरी , अनूप , अनिल साहू, दिवाकर, इत्यादि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।