बिहार के छपरा (सारण) जिले में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम देते हुये एक व्यक्ति से 40 लाख रुपये लूट लिए हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर मामले में जांच में जुट गयी है.
छपरा| छपरा जिले में अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को छपरा जिले के मढ़ौरा थानाक्षेत्र के इसरौली गांव स्थित इंदर पेट्रोल पंप के दक्षिण में दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने चालीस लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ईसरोली गांव के निवासी मुकुंद पाठक प्राइवेट एटीएम का चार जगहों पर संचालन करते हैं. उन्होंने सोमवार को मढौरा के गढ़ देवी चौक स्थित एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए की निकासी की और बैग में रखकर अपने घर के लिए निकल पड़े. इसी दौरान इसरोली पेट्रोल पंप से दक्षिण मढौरा छपरा मुख्य पथ पर ओवरटेक कर दो मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधियों हथियार का भय दिखाकर उनसे बैग छीन लिया और मढौरा के तरफ फरार हो गए.


इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि बाद में सारण एसपी संतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस के द्वारा बताया गया कि लूट की घटना संदेहास्पद प्रतीत हो रही है.