बड़ी ख़बर

डीजल-पेट्रोल चुराने वाले ड्राइवर समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, 7 टैंकर भी जब्त

टैंकर में बना लिया था चोर कंपार्टमेंट, एक बार में 200 लीटर ईंधन चुराकर बेच देते थे 

इंदौर | इंदौर में पेट्रोल-डीजल चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी टैंकर में खुफिया कंपार्टमेंट बनाकर एक बार में 200 लीटर पेट्रोल या डीजल की चोरी करते थे। पुलिस ने 7 टैंकर जब्त किए हैं। इनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है।

cg

SP महेश चंद्र जैन ने बताया कि खुडैल थाना मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ टैंकर संचालक टैंकर के अंदर खुफिया कंपार्टमेंट बनाकर प्रत्येक ट्रिप में करीब 200 लीटर डीजल व पेट्रोल चुरा रहे हैं। इस पर सीएसपी अजय वाजपेयी ने टीम गठित की। कम्पेल रोड पर प्रतीक पेट्रोल पंप के पास मैन रोड से टैंकर क्र. MP45H1055 को रोका। जांच में पता चला कि टैंकर के 3 पार्टिशन में से बीच के पार्टिशन में एक छोटा कंपार्टमेंट करीब 250 लीटर क्षमता का बना है। जो एक वाॅल के जरिए खोला व बंद किया जाता है। इसकी बकायदा चाभी भी है।ये लोग डिपो में टैंकर को भरते समय वाॅल खुला रखते हैं, ताकि डीजल उसकी क्षमता अनुसार उसके चोर कंपार्टमेंट में भर जाता है। इसके बाद चाबी से वाॅल बंद कर दिया जाता है। जब यह पेट्रोल पंप पर टैंकर को खाली करते थे, तो उस समय यह चोर कंपार्टमेंट को बंद कर देते थे, जिससे डीजल टैंकर में रह जाता था, जो बाद मैं टैंकर से कैन में खाली कर लेते थे।

35 हजार में बनवाया था चोर कंपार्टमेंट
पुलिस ने टैंकर ड्राइवर दिलीप केलकर (32), क्लीनर अजय केलकर (18) और संचालक पिंटू राठौर (34) को गिरफ्तार कर पूछताछ की। तीनों ने बताया कि टैंकर में चोर कम्पार्टमेंट देवास नाका पर चन्द्रशेखर नरवरिया से 35 हजार रुपए में बनवाया था। पुलिस ने चोर कंपार्टमेंट बनाने वाले चन्द्रशेखर नरवरिया को भी गिरफ्तार कर लिया। ये लोग प्रत्येक ट्रिप में कम से कम 100 से 200 लीटर डीजल/पेट्रोल की चोरी कर पेट्रोल पंप मालिक के साथ धोखाधड़ी करते हैं।