मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कोविड से 18 मीडिया कर्मियों मृत्यु उपरांत उनके परिवार को 5 लाख की सहयोग राशि दी गई
पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा 18 पत्रकारो की भेजी गई थी लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कोविड से मृत्यु मीडिया कर्मियों के परिवारों को 5 लाख की सहायता राशि दी जिसका अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने बताया कि अभी विगत माह संगठन की ओर से प्रदेश में कोविड के समय जिन पत्रकारो की कोविड से मृत्यु हुई थी उनकी जानकारी एकत्रित की जिसमे प्रदेश के 18 पत्रकारो की जानकारी मिली जिनके लिए पत्रकार सुरक्षा समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के साथ मुख्यसचिव छत्तीसगढ़ शासन को 18 पत्रकारो की जानकारी दी, जो कोविड के कारण मृत्यु हुई है जिन्हें शासन की तरफ से 10 लाख की राशि की सहायता राशि उनके परिवार को देने की बात की थी, इसके अलावा जिन पत्रकारो ने कोविड के इलाज में जो राशि खर्च की उसकी भी राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने की मांग की थी जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पहले ही मान लिया था ।
मुख्यमंत्री महोदय से अ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति ने अनुरोध किया कि अभी भी कुछ पत्रकार है जिनके परिवार को सहायता राशि नही मिली है एवं उन्हें भी इस सहायता राशि की जरूरत है,मुख्यमंत्री जी आप पत्नी एवं नाबालिग बच्चों के अलावा आप उन परिवार को भी शामिल करें जिनके घर मे कमाने वाला वही पत्रकार साथी था ,जिनसे उनका घर का पालन पोषण चलता था ।
