दुर्ग। दुर्ग जिला अधिवक्ता संघ के मिडिया प्रभारी दानिश परवेज ने बताया कि दुर्ग जिला न्यायालय की अधिवक्ता हीना रसूल कुरैशी का पर्स कार्य के दौरान न्यायालय परिसर में कही गिर गया था जिसमे नगद दस हजार रुपए व जरूरी कागजात रखे हुए थे जिसको लेकर वह बहुत परेशान थी व इधर उधर खोज रही थी कि इसी दरम्यान थाना भिलाई नगर में पदस्थ सिपाही रमन सिंह ठाकुर क्रमांक 1618 जिनकी कोर्ट डयूटी लगी हुई थी वह न्यायालयीन ड्यूटी पर सोनी तिवारी के कोर्ट आए हुए थे वहाँ उनकी नजर पर्स पर पड़ी उन्होंने पहले आसपास पतासाजी की फिर पर्स खोलकर देखा तो उसमें दस हजार व कुछ जरूरी कागजात थे व अधिवक्ता हीना का कार्ड मोबाइल नं. था उन्होंने तुरंत ईमानदारी का परिचय देते हुए अधिवक्ता को फोन कर पर्स के बारे में जानकारी दी व तस्दीक के बाद पर्स उनके सुपुर्द कर दिया उनकी इस ईमानदारी की सूचना अधिवक्ता संघ दुर्ग को होने पर उन्हें तुरंत संघ कार्यालय में बुला कर संघ के अध्यक्ष गुलाब सिंह पटेल ,सचिव रविशंकर सिंह,कोषाध्यक्ष संतोष देवांगन,शकील अहमद सिद्दीकी, अजय शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी की उपस्थिति में सम्मानित किया गया व उनके कार्य की प्रशंसा की।

