बड़ी ख़बर

‘सरकारी तालिबानी’ ने देश पर कब्जा किया -किसान नेता राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने नूंह में कहा कि अगर आप हमें खालिस्तानी और पाकिस्तानी कहेंगे, तो हम कहेंगे कि ‘सरकारी तालिबानी’ ने देश पर कब्जा कर लिया है. वे ‘सरकारी तालिबानी’ हैं.

नोएडा| हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठीचार्ज के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर गरमा गया है. नूंह में बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने एकबार फिर अपनी बातें दोहराई हैं और उन्होंने हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की बात कही है. उन्होंने लाठीचार्ज का ऑर्डर देने वाले अधिकारी को लेकर कहा कि वह सरकारी तालिबानी के कमांडर हैं.

शनिवार को करनाल में किसानों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के बाद रविवार को नूंह में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल एक अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को किसानों के सिर पर वार करने का आदेश दिया. वे हमें खालिस्तानी कहते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अगर आप हमें खालिस्तानी और पाकिस्तानी कहेंगे, तो हम कहेंगे कि ‘सरकारी तालिबानी’ ने देश पर कब्जा कर लिया है. वे ‘सरकारी तालिबानी’ हैं.

cg
नूंह में दिया गया राकेश टिकैत का बयान

इसके अलावा इस महापंचायत में टिकैत ने मांग की कि किसानों का सिर फोड़ने की बात कहने वाले अधिकारियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया जाए. वह आईएएस अधिकारी (करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा) ‘सरकारी तालिबानी’ के कमांडर हैं.

28 अगस्त को करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम का किसानों ने विरोध किया था, जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया था. इससे पहले एसडीएम करनाल आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे पुलिस कर्मचारियों को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट किसी भी किसान के आने पर उनका सिर फोड़ने का निर्देश देते दिखे. शुक्रवार को जिस तरह से किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आज जब किसानों के पास ये वीडियो पहुंचा तो उसने आग में घी का काम किया.