बड़ी ख़बर

कोरोना वारियर अपने अस्तित्व बचाने किये प्रशासन से मांग

विभिन्न जिलो से अस्पतालों मे सेवा देने वाले कोरोना वारियर का हाल बेहाल

दुर्ग ।कोरोना योद्धा खुद लड़ रहे अपने अस्तित्व को बचाने ,जिन कोरोना योद्धाओ ने कोरोना जैसे घातक बीमारियों से ना डरते हुए संक्रमितों का इलाज़ किया था उनके स्वस्थ्य होने में उन्हें सहयोग दिया था आज वो खुद अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है |पिछले वर्ष प्रशासन इन योद्धाओं यानी नर्स,कम्पाउंडर के रूप में सेवाएँ दी थी लेकिन जैसे ही कोरोना का कहर कम होने लगा प्रशासन को ये बोझ लगाने लगे और उन्हें कार्यमुक्त करने की नोटिस देकर काम से निकाला भी गया |इन प्रभावित कोरोना योद्धाओं ने जिला प्रशासन के समक्ष शांति पूर्ण रूप से मांग किया की वो बेरोजगार हो गए है ,प्रशासन काम निकल जाने के बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है जो गलत है |उनकी स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उन सभी कोरोना योद्धाओ को संविदा पर रख लिया था लेकिन अब उबके संविदा का समय समाप्त होने जा रहा है इसलिए इन योद्धाओं की चिंता इक बार फिर बढ़ गई है लिहाजा इन कोरोंजा योद्धाओं ने शांति रूप से अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष कोरोना नियमों का पालन करते हुए आज पटेल चौक दुर्ग में रैली निकाली है और प्रशासन से मांग किया है की उन्हें वापस काम पर रखा जाए |हमने कठिन कोरोना संक्रमण की स्थिति में भी बिना डरे संक्रमितों का इलाज कर उनकी जिंदगी बचाई है आप भी हमारी जिंदगी बचाए |

cg