- घटना कोपा थाना क्षेत्र के कुमना गांव के पास की है
- कुमना मिडिल स्कूल के पास गेहूं की बोरियों में लगी आग
छपरा |छपरा में एक ड्राइवर ने जान पर खेलकर गेहूं से लदे ट्रक की आग बुझाई। बिजली के तार से बोरियों में लगी आग का तब उसे पता चला, जब धू-धूकर ट्रक जलने लगा। द बर्निंग ट्रेन के स्टाइल में ड्राइवर गाड़ी को 600 मीटर दूर तक हाई स्पीड में ले गया। इसके बाद उसने ट्रक को तालाब में उतार दिया। आग बुझाने के इस साहसिक वीडियो को किसी शख्स ने कैद कर लिया। दैनिक भास्कर के हाथ ये वीडियो लगा है। हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि ड्राइवर ने किस तरह अपनी सूझबूझ से आखिर ट्रक की आग बुझाई। घटना कोपा थाना क्षेत्र के कुमना गांव के पास की है।
कुमना मिडिल स्कूल के पास लगी आग
कोपा के कुमना मिडिल स्कूल के पास देर रात बिजली के नंगे तार से गेहूं से लदे एक ट्रक में आग लग गई। बोरियों में जैसे ही आग लगी पूरा ट्रक ही धू-धूकर जल उठा। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी। ड्राइवर को तब जाकर इस बात का पता चला। इधर, अगल-बगल से जा रहे राहगीरों ने भी इस बात की उसे जानकारी दी।
600 मीटर दूर तक ले गया जलता ट्रक
ड्राइवर 600 मीटर तक ट्रक को जलता हुआ ड्राइव करके ले गया। पूरे ट्रक में आग लगी थी, लेकिन वह फुल स्पीड में गाड़ी चला रहा था। जैसे ही उसे एक तालाब दिखा, उसने गाड़ी उतार दी। इसके बाद राहगीरों की मदद से गाड़ी से नीचे उतर उसने आग बुझाई। हालांकि इसमें हजारों गेहूं की बोरियां जलकर राख हो गईं, लेकिन ड्राइवर की सूझ-बूझ ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया।

