बड़ी ख़बर

प्रेमी ने किया प्रेमिका और दो बच्चों को घर में दफन -ढाई साल बाद खुला राज

पानीपत।हरियाणा के पानीपत जिले में तीन मानव कंकाल मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के भदोही से गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी ने जो खुलासा किया उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।

बबैल रोड पर शिव नगर स्थित मकान में तीन मानव कंकाल मिलने के मामले में पुलिस ने पूर्व मकान मालिक अहसान सैफी (47) को उत्तर प्रदेश के भदोही से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, अहसान ने ढाई साल पहले अपनी प्रेमिका और उसके दो बच्चों की हत्या कर शव घर की लॉबी में दबा दिए थे। शवों के साथ ही कत्ल में इस्तेमाल हथियार भी रख दिया था और मकान बेचकर भाग गया था। 

शिवनगर कॉलोनी में मंगलवार दोपहर मकान की मरम्मत के दौरान खुदाई में तीन मानव कंकाल मिले थे। पुलिस ने दावा किया कि मकान का पूर्व मालिक अहसान सैफी अपनी प्रेमिका और उसके दो बच्चों की हत्या कर भदोही भाग गया था। मामदेवपुर स्थित कांशीराम शहरी आवासीय योजना में किराये के मकान में रह रहा था। सैफी ने वहां कारपेंटर का काम शुरू कर दिया। वहां दूसरी प्रेमिका के साथ रह रहा था। सीआईए-1 प्रभारी राजपाल अहलावत ने बताया कि फिलहाल अहसान से पूछताछ जारी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। गुरुवार को अहसान को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

cg

शिवनगर कॉलोनी में मंगलवार दोपहर मकान की मरम्मत के दौरान खुदाई में तीन मानव कंकाल मिले थे। पुलिस ने दावा किया कि मकान का पूर्व मालिक अहसान सैफी अपनी प्रेमिका और उसके दो बच्चों की हत्या कर भदोही भाग गया था। मामदेवपुर स्थित कांशीराम शहरी आवासीय योजना में किराये के मकान में रह रहा था। सैफी ने वहां कारपेंटर का काम शुरू कर दिया। वहां दूसरी प्रेमिका के साथ रह रहा था। सीआईए-1 प्रभारी राजपाल अहलावत ने बताया कि फिलहाल अहसान से पूछताछ जारी है, जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। गुरुवार को अहसान को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

सीएम ने खुद लिया अपडेट
पैनल न होने के कारण तीनों कंकाल की पानीपत में जांच नहीं हो सकी, जांच के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद डीजी से इस मामले का अपडेट लिया। पीजीआई में तीनों कंकाल की जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट से करवाई गई। जांच के बाद बताया गया कि बच्चों की उम्र 12 से 14 और महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच में है।

पूर्व मकान मालिक अहसान को उत्तर प्रदेश के भदोही से गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। तीनों कंकालों की जांच रोहतक पीजीआई में कराई गई है। – शशांक कुमार सावन, एसपी पानीपत