सीईओ पर लगा आरोप -उन्होंने रोजगार सहायक को भ्रष्टाचारी बताते हुए जूता मारने की धमकी दी
सतना |सतना जिला पंचायत के सीईओ हीरेन्द्र नारायण के खिलाफ सचिव रोजगार और उपयंत्री संघ ने मोर्चा खोल दिया है दरअसल कल शाम जिला सीईओ ने नागौद जनपद के अकौना साठिया पंचायत का निरिक्षण किया था। और आरोप है की सीईओ ने रोजगार सहायक को भरस्टाचारी बताते हुए जूता मारने की धमकी दी थी। रोजगार सहायक ने इस बात का खुलाशा सोशल मीडिया में किया और आत्मग्लानि से आत्महत्या की बात कही ऐसे में जिले के रोजगार सहायक संघ सचिव संघ सरपंच और इंजीनियर संघ ने संयुक्त मोर्चा बनाकर सीईओ के खिलाफ लामबंद हुए। और आज बैठक कर हड़ताल में जाने का एलान किया। सोमबार को पंचायत राज के कार्य ठप्प रहेंगे। और संयुक्त मोर्चा जिला कलेक्टर से सीईओ के खिलाफ कार्यबाही की मांग करेगा। मोर्चा ने एलान किया है कि समतुल्य निर्णय न आने पर पूरे प्रदेश में हड़ताल होगी।

ग्रामीण विकास के अधिकारी और अधिनस्त कर्मचारियों के खिलाफ फुट पड़ चुकी कल जिला सीईओ हरेंद्र नरायण ने अकौना साठिया पंचायत का निरिक्षण किया था।आरोप है कि सीईओ ने रोजगार सहायक को जूता मारने की धमकी दी थी।इस बात को लेकर अधिनस्त कर्मचारियों में आक्रोश है।आज त्रिस्तरीय पंचायत के सचिव सहायक सचिव उपयंत्री पीसीओ ने मोर्चा खोला और सीईओ के खिलाफ जुबानी तीर छोड़े ।संयुक्त मोर्चा ने आवश्यक बैठक ली और आंदोलन की चेतावनी जारी की सोमबार को हड़ताल पर रहेंगे और जिला कलेक्टर से सीईओ के खिलाफ कार्यबाही की मांग करेंगे। आक्रोशित कर्मचारियों की मांग है कि यदि समतुल्य न्याय नही मिला तो आंदोलन प्रदेश व्यापी होगा। पंचायत का कोई काम नही होगा।

इस मामले में सीईओ के कथित अभद्रता के शिकार आशुतोष सिंह ने कल सोशल मीडिया में आत्मग्लानि से भरा वीडियो जारी किया था और आत्महत्या की चेतावनी दी थी। आज पीड़ित का मानना है कि जब तक सीईओ को सतना से नही हटाया जाता कोई समझौता मान्य नही होगा। उनकी माने तो विधि सम्मत कार्यबाही करे स्वाभिमान के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग बर्दास्त नही होगा।
हालांकि की इस पूरे मामले में जिला पंचायत सीईओ की सफाई सामने आई। जिला पंचायत सीईओ की माने तो पंचायत में हुए लाखो के भरस्टाचार से बचने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे। बस्तविक्ता में उन्होंने सिर्फ बसूली को लेकर बोला था कि न्यायालय का चक्कर काटते काटते जूते घिस जायेगे। इस मुहावरे को गलत ठंग से पेस किया जा रहा।
सतना जिला कलेक्टर सीईओ और पंचायत राज के अधिनस्त कर्मचारियों के बीच सुरू हुए गतिरोध को सुलझाने का प्रस्ताव भेजा जिसे संयुक्त मोर्चे ने आज खारिच किया सोमबार को इस मुद्दे को लेकर फिर चर्चा होगी और इस चर्चा के बाद ही आंदोलन की रूपरेखा तय होगी कि हड़ताल होगी या फिर मामला आपसी समझौते से शांत होगा ।बहरहाल सोमबार को पंचायत राज का कोई नही होगा।