मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सामने आया है जहां शासकीय मिडिल स्कूल में डांसरों के डांस का वीडियो वायरल किया गया है बीते कई दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर हड़कंप मच आए हुए हैं

मध्यप्रदेश के सिरोज तहसील की ग्राम पंचायत बरखेड़ा ताल में शासकीय स्कूल मिडिल स्कूल में डांसरों का एक वीडियो वायरल किया गया है. वीडियोएक हफ्ते से से सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए वीडियो में दो लड़कियां बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही है जबकि लड़कियों के चारों तरफ लोग घेरा बना कर बैठे है.

वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी से इस बारे में बात की गई जहां जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अनजान लोग स्कूल के बरामदे में डांस करके चले गए हैं इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है वहीं जिला शिक्षा अधिकारी अतुल मुदगिल ने बताया कि इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज करा दी गई है.
वही जिला शिक्षा अधिकारी मुदगिल का कहना है कि यह वीडियो पुराना है रविवार की रात के 12:00 बजे अज्ञात लोगों द्वारा सरकारी मिडिल स्कूल के बरामदे पर डांस का प्रोग्राम आयोजित किया गया था इस मामले में थाना प्रभारी पूजा गुरैया का कहना है कि शिकायत के लिए आवेदन मिल गया है वही पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जल्द डीजे वाले से पूछताछ की जाएगी और वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान की जाएगी.
एक ओर जहां मध्यप्रदेश में शिवराज सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नित बड़ी घोषणाएं कर रही है वहीं दूसरी ओर एक शासकीय स्कूल में नृत्यांगना के अश्लील डांस का वीडियो इस तरह वायरल होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है इस बारे में गांव के सरपंच का कहना है कि पूरे गांव से कोई भी व्यक्ति इस नृत्य प्रोग्राम का हिस्सा नहीं है कुछ बाहरी लोगों द्वारा यह काम किया गया है अब ऐसे में पूरा मामला पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.