बड़ी ख़बर

चलती बस में आग लगने से यात्रियों ने बाहर कूद कर बचाई जान

अचानक आग लगने से यात्रियों में मचा हडकंप

कवर्धा [ दबंग प्रहरी समाचार ]। जिले के आगरपानी के पास कवर्धा से लखनऊ जा रही एक यात्री बस में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान 40 से अधिक यात्री बस में सवार थे। आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है, लेकिन यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए बस से कूदकर अपनी जान बचाई राहत की बात यह रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।