बड़ी ख़बर

बॉम्बे हाईकोर्ट में वकील ने उतार दिया मास्क, अदालत ने सुनवाई से किया इनकार

मुंबई |महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों का असर साफ नजर आ रहा है। इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में भी इससे जुड़ी एक घटना हुई। दरअसल बॉम्बे हाईकोर्ट में हाल ही में सुनवाई कक्ष के अंदर एक वकील ने चेहरे से अपना मास्क उतार दिया। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई करने से ही इनकार कर दिया।

यह घटना 22 फरवरी को हुई थी, जिसका विवरण शनिवार को उपलब्ध कराए गए अदालती आदेश से प्राप्त हुआ। न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की एकल पीठ 22 फरवरी को एक मामले पर सुनवाई कर रही थी, इसी दौरान अपीलकर्ता के वकील ने कोरोना के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए चेहरे से मास्क उतार दिया।

cg

न्यायमूर्ति चव्हाण ने अदालत द्वारा निर्देशित मानक संचालन प्रकिया का हवाला देते हुए कहा कि सुनवाई के दौरान पूरे समय मास्क लगाना अनिवार्य है। इसके बाद न्यायमूर्ति चव्हाण ने इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि मामले की सुनवाई अब बाद में होगी।

कोर्ट के आदेश में कहा गया कि इस मामले को बोर्ड से हटा दिया जाए। महाराष्ट्र में पुणे को छोड़कर उच्च न्यायालय तथा अन्य निचली अदालतों में प्रत्यक्ष रूप उपस्थित होकर कामकाज की प्रक्रिया बहाल हो गई है। देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में सबसे आगे महाराष्ट्र है। जहां कोविड की स्थिति गंभीर होती जा रही है। महाराष्ट्र में बीते तीन दिनों में 8000 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने से लिए फिर से कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज, मंदिर सब बंद कर दिए गए।