बड़ी ख़बर

महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को टेम्पो के पीछे बांधकर करीब आधा किमी तक घसीटा

सूरज |सूरत जिले और पलसाणा तहसील के कडोदरा गांव में एक सनसनीखेज वारदात का वीडियो सामने आया है। यहां शुक्रवार को एक पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर पति को एक टेम्पो के पीछे बांधकर करीब आधा किमी तक घसीटा। टेम्पो रुकने के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों की पिटाई कर उन्हें पुलिस को सौंप दिया। पति को गंभीर हालत में सूरत के स्मीमेर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

cg

पति शराब पीकर झगड़ा करता था
शीतल ने पुलिस को बताया कि पति बालकृष्ण एक मिल में नौकरी करता है और शराब का आदी है। वह रोज शराब पीकर घर आता है और छोटी-छोटी बातों पर उसे पीटता है। इसी से तंग आकर उसने पति को सबक सिखाया। शीतल ने शुक्रवार दोपहर टेम्पो चालक अपने भाई अनिल को घर बुलाया और बालकृष्ण को टेम्पो से बांधकर घसीटा।

यह तस्वीर आरोपी अनिल की है, जिसने बहन के कहने पर अपने बहनोई को टेम्पो से बांधकर घसीटा। इसके बाद गांववालों ने अनिल की पिटाई कर दी।