बिलासपुर (दबंग प्रहरी समाचार )। वाट्सएप पर लगाए स्टेटस को लेकर ट्रक के हेल्पर ने अपने साथी की पिटाई कर दी, साथ ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल हेल्पर ने इलाज के बाद घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। गतौरा में रहने वाले अनिमेश जगत ट्रक में हेल्परी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वे पंधी स्थित राइस मिल से चावल लेकर तारबाहर एफसीआइ गोदाम आए। वाट्सएप पर लगाए स्टेटस को लेकर ट्रक के हेल्पर ने अपने साथी की पिटाई कर दी, साथ ही उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल हेल्पर ने इलाज के बाद घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।


गतौरा में रहने वाले अनिमेश जगत ट्रक में हेल्परी का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वे पंधी स्थित राइस मिल से चावल लेकर तारबाहर एफसीआइ गोदाम आए। दूसरे दिन करीब तीन बजे वे चावल खाली कर ट्रक को तारबाहर पुराना आइल डिपो के पास ले आए। यहां पर ट्रक खड़े कर ड्राइवर देवप्रसाद नवरंग अपने घर चला गया। हेल्पर ट्रक में ही सो रहा था। रात करीब तीन बजे दूसरे ट्रक का हेल्पर करण राज उसके पास आया। उसने कुछ दिन पहले लगाए वाट्सएप स्टेटस को लेकर अनिमेश से गाली-गलौज की, साथ ही उनके पेट में नुकीले हथियार से मार दिया। हमले में घायल हेल्पर ने घटना की जानकारी ड्राइवर को देकर जिला अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।