बड़ी ख़बर

पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग हुई तेज, किया मुख्यमंत्री साय से मुलाकात

सारंगढ़  (दबंग प्रहरी समाचार )। पत्रकारों पर लगातार बढ़ते हमलों को देखते हुए पत्रकारों कि सुरक्षा को लेकर अलग से क़ानून बनाए जाने कि मांग इस बार और तेज हो गई है,अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश प्रताप सिँह परिहार के मार्गदर्शन व प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा के निर्देशानुसार पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने को लेकर मुख्यमंत्री निज गृह बगिया मे जाकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने मांग रखी और पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने विशेष चर्चा किया।

cg

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के सामने पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा विधेयक पास कर राज्यपाल के पास रूक जाने कि बात को भी कहा जिससे मुख्यमंत्री साय ने विचार करने कि आश्वासन दिया है, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों के द्वारा पत्रकारों के हित को देखते हुए काफ़ी लम्बे समय से पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु करने कि मांग करते आ रहे हैं इस बार फिर से सुरक्षा क़ानून लागु करने कि मांग तेज कर दिया है

दरअसल यदि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होने से उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी, जो जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, माफिया, नेताओं और अपराधिक तत्वों को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिए सुरक्षा आवश्यक है। पत्रकार के जीवन पर छाये हर पल खतरे को देखते हुए एक विशिष्ट कानून की जरूरत है जिससे कानून और व्यवस्था से जुड़े अधिकारी डर के बिना अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने एक बार फिर मुहीम छेड दिया है कि राज्य मे पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागु जल्द से जल्द किया जाय पत्रकारों ने कहा है कि भाजपा कि सरकार सभी वर्गों के हित मे कार्य करने कि बात कह रहा है तो पत्रकारों कि कार्य पर सुरक्षा प्रदान क्यों नहीं आखिर मिडिया ही तो है जिसे भ्रष्टाचारियों, घूसखोरो सभी को आइना दिखाने का काम करता है और बढ़ते भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का अहम भूमिका निभाता है इस मौके पर राकेश प्रताप सिँह परिहार – राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,गोविन्द शर्मा जी – प्रदेश अध्यक्ष छ. ग़.,राजेश यादव – प्रदेश उपाध्यक्ष,नरेश चौहान जिलाध्यक्ष सारंगढ़, देवराज दीपक जिला कार्यकारी अध्यक्ष, सारंगढ़ नारायण बयन धरमजयगढ़, जितेंद्र जायसवाल अंबिकापुर,मिथुन यादव सारंगढ़, राजा खान रायगढ़,दीपक शोभवानी रायगढ़,नेहरू देवांगन छाल,रामकृष्ण पाठक छाल एवं समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे।