बड़ी ख़बर

सुनार ने मांगे सोने की चेन के बकाया पैसे तो दर्जी ने घोंप दी कैंची

घटना के बाद वेजलपुर में रहने वाले चरण सिंह राठौर ने कल्पेशभाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

 

अहमदाबाद. शहर के वेजलपुर इलाके में बकाया पैसे लेने गए एक सुनार पर दर्जी ने कैंची से हमला कर दिया. दर्जी ने अपनी बेटी के लिए सुनार से सोने की एक चैन खरीदी थी, जिनमें से कुछ का भुगतान किया जाना था. लेकिन जैसे ही वो उसके दुकान पर पहुंचा उसने कैंची से हमला कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

cg

इस घटना के बाद वेजलपुर में रहने वाले चरण सिंह राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. चरण सिंह अपने परिवार के साथ मेहता में शांति सदन डिवीजन -2 में योगेश टेलर नाम से एक दुकान चलाते हैं. चरण सिंह की बेटी की शादी आज से चार महीने पहले हुई थी. उन्होंने अपनी बेटी को देने के लिए अंगुठी जूलर्स नाम के सोने-चांदी की दुकान से 37,000 रुपये की एक सोने की चेन ली. चेन खरीदते वक्त चरण सिंह ने कुछ रुपये दिए और बाकी का भुगतान किस्तों में किया जाना था.