बड़ी ख़बर

लाल किला हिंसा के आरोपी लक्खा सिंह ने वीडियो जारी कर दिल्ली पुलिस को किया चैलेंज

नई दिल्‍ली. कृषि कानून के विरोध में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्‍ली में निकाली गई किसानों की ट्रैक्‍टर रैली के दौरान भड़की हिंसा  के आरोप में दिल्‍ली पुलिस पंजाब के गैंगस्‍टर लक्‍खा सिंह सिधाना की तलाश कर रही है. इस बीच दिल्‍ली पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे लक्‍खा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. वीडियो के जरिए लक्‍खा सिंह ने जहां किसानों का समर्थन किया है वहीं पुलिस को खुलेआम चेतावनी देते हुए 23 फरवरी को एक और प्रदर्शन का ऐलान किया है. यह प्रदर्शन बठिंडा में करने की बात कही गई है. वीडियो के जरिए लक्‍खा के पंजाब के युवाओं से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है.
26 जनवरी को दिल्‍ली में भड़की हिंसा के आरोप में दिल्‍ली पुलिस पिछले 25 दिनों से लक्‍खा सिंह सिधाना की तलाश कर रही है. दिल्‍ली पुलिस की ओर से लक्‍खा सिंह के ऊपर 1 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की गई है. वीडियो देखने के बाद ऐसा लगता है कि वीडियो को रात के अंधेर में बनाया गया है. लक्‍खा सिंह किसी टेंट में बैठा हुआ है कई लोग जमीन पर सो रहे हैं

cg

लक्‍खा सिंह वीडियो के जरिए युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहा है और 23 फरवरी को बड़ी संख्या में लाखों की संख्या में लोग के पहुंचने की अपील कर रहा है. लक्‍खा सिंह का कहना है कि बठिंडा जिले मेहराज पिंड में एक विरोध प्रदर्शन रखा गया है. आओ मेरे भाइयों बड़ी संख्या में कोशिश करें ताकि पता लगे कि हम किसान आंदोलन के साथ हैं.’