बड़ी ख़बर

ग्राम खैरा में महिला के साथ अभद्रता करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 पीड़ित महिला के साथ उसकी लज्जा भंग करने एवं कपड़ा उतारने के लिये हमला एवं आपराधिक बल का प्रयोग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मैहर [दबंग प्रहरी] । थाना मैहर में रात्रि अधिकारी सउनि बी व्ही टाडिया को दिनांक 08/10/2022 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खैरा थाना मैहर की पीड़ित महिला को गांव के ऋषी पटेल, शिवकुमार पटेल तथा महेन्द्र पटेल ने पुरानी बात को लेकर मारपीट कर गांव में घुमाकर मारा है। सउनि टाडिया ने शासकीय अस्पताल पहुँचकर पीड़ित महिला से पूँछताछ कर देहाती नालसी दिनांक 08/10/2022 को रात्रि मे लेख की । तथा थाना वापस आने पर तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 763/2022 दर्ज किया गया।

cg

पीड़ित महिला ने यह सूचना दिया था कि दिनांक 06/10/2022 को रात मे ऋषि पटेल मेरे घर आया था जो शराब के नशे में था कोई सही कारण नहीं बताया था। तब उसके द्वारा 100 डायल मे फोन लगाया था, तो 100 डायल पुलिस पकड़कर उक्त आरोपी को लेकर गई थी। उसी बात को लेकर 08/10/2022 को शाम 05.30 बजे तीनों आरोपी गाली गलौज करने लगे लात घूसों से मारपीट करने लगे थे और घसीट कर गांव तरफ लेजाकर मारपीट करने हुये घुमाने लगे। तब उसके परिवार के लोगों एवं गांव के कई लोग बीच बचाव कर छुड़ाये।

विवेचना के दौरान मौके के साक्षियों के कथन दिनांक 09/10/2022 को लेख किये गये जिसमे उनके द्वारा यह बताया गया कि आरोपियों के द्वारा पीड़ित महिला को घसीटा गया था तब उसकी पूरी साड़ी खुल गई थी और पेटीकोट ब्लाउज उसके शरीर मे रह गया था आरोपी महेन्द्र पीड़ित महिला की साड़ी ले लिया था।

विवेचना मे उक्त तत्थ्य आने पर भा.दं.वि. की धारा 354 क.. 354ख एवं धारा 452 के अपराध का इजाफा किया गया। पीड़ित महिला को कल दिनांक 08/10/2022 को सिविल अस्पताल मैहर से जिला अस्पताल सतना के लिये रेफर कर दिया गया था।पीड़ित महिला के बयान के आधार पर कार्यवाही करते हुये मुख्य आरोपी ऋषी पटेल को भा. दं. वि. अपराध धारा 294, 323, 506, 354 क., 354ख एवं धारा 452, 34 मे आज दिनांक 09/10/2022 को गिरफ्तार किया गया. अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है.