बड़ी ख़बर

एम.के.जी.फाऊण्डेशन ने किया  केन्द्रीय जेल रायपुर में नवनिर्मित शुद्ध पेयजल संयंत्र का लोकार्पण 

मामूली राशि के कारण जेल में निरूद्ध बंदियों की जुर्माने की राशि को भी जेल लोक अदालत में कराया गया जमा 

रायपुर [दबंग प्रहरी] । संभव स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड तिल्दा के सहयोग से मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन (making knock for good foundation) टीम एम के जी फाउंडेशन के द्वारा  केन्द्रीय जेल एवं सुधारात्मक गृह, रायपुर में कैदियों के लिए शुद्ध जल मिल सके इसके लिए एम.के.जी.फाऊण्डेशन के फाउंडर  मनोज गोयल  के  द्वारा नवनिर्मित शुद्ध पेयजल संयंत्र का निर्माण कराया गया  इस नवनिर्मित शुद्ध पेयजल संयंत्र का लोकार्पण माननीय  न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी, न्यायमूर्ति, छ0ग0उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,के हाथो से किया गया। 

cg

एम.के.जी.फाउण्डेशन, रायपुर के माध्यम से उन बंदियों का जुर्माने की राशि को  जेल लोक अदालत में जमा कराया गया, जो मामूली राशि के कारण जेल में निरूद्ध थे।  कुल 10,000/- रूपये अर्थदण्ड जमा किया गया।   जिसका लाभ बंदियों को प्राप्त हुवा ।

उक्त उद्घाटन अवसर पर – माननीय न्यायमूर्ति के अलावा प्रमुख रूप से  श्री संतोष शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, रायपुर, श्री संजय पिल्ले महानिदेशक जेल सुधारात्मक सेवाऐं छ0ग0रायपुर,  आनंद प्रकाश वारियाल सदस्य सचिव छ0ग0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर,  भूपेन्द्र वासनीकर, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट रायपुर,  प्रवीण मिश्रा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायपुर,,  एम.एन.प्रधान जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल  रायपुर  एवं संभव स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड तिल्दा से डायरेक्टर  सुरेश गोयल जी   व  एम.के.जी. फाउण्डेशन से  हरी शंकर सिंह ,    कौशल विश्वकर्मा ,ओम सोनी, रिंकू , एवं निर्मल सिंग, पैरालीगल वॉलिटियर आशुतोष तिवारी,  रूपेश सावरकर,  देवेन्द्र धीवर, सुश्री काजल जैन तथा  संजय कुमार राजपूत सहायक ग्रेड-3 उपस्थित रहे।   कार्यक्रम का संचालन छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्रािधकरण, बिलासपुर की ओर से न्यायाधीश श्रीमती नेहा यति मिश्रा द्वारा किया गया तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश  संतोष शर्मा द्वारा अभिनंदन करते हुए  संजय पिल्ले द्वारा जेल सं संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की तथा कार्यक्रम में  आनंद प्रकाश वारियाल, सदस्य सचिव, छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया।