जिले भर के युंका नेता होंगे शामिल मुख्यमंत्री के घेराव में
_________________________
एक तरफ जिला प्रशाशन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पूरे जोर जोश के साथ जुटा हुआ है वही दूसरी तरफ सतना जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की चेतावनी दे डाली।।
पूर्व निर्धारित समय अनुसार युंका कार्यकर्ता की प्रेसवार्ता सर्किट हाउस में चालू हुई जिसे संबोधित करते है *पूर्व प्रदेश सचिव विक्रांत त्रिपाठी विक्की चित्रकूट विधानसभा अध्यक्ष बद्री पांडेय,जिला सचिव निखिल तिवारी,उपाध्यक्ष राजीव पयासी,जिला सचिव नारायण मिश्रा,रैगाव उपाध्यक्ष विकेश सिंह,राजेश कुशवाहा सतना उपाध्यक्ष मयंक वर्मा,अंकित गुपता ने संबोधित करते हुए कहा* की जिले सहित प्रदेश का युवा बेरोजगार है शिवराज मामा भूल गए छात्रवृति को लेकर घोटाला हुआ सतना स्मार्ट सिटी के काम गुडवित्ता विहीन हुआ पूरा पैसा खत्म हो गया सतना स्मार्ट कहा हुआ पता नही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत भरहुत नगर में फुट ओभर ब्रिज का निर्माण होना था लेकिन सत्ता के दबाब में जनता से बिना राय लिए उस कार्य को निरस्त कर दिया गया।
जिला अस्पताल में ब्लडपेल्ट्स बढ़ाने की मशीन तक उपलब्ध नही है जिले भर बिजली उपभोक्ताओं के घर करंट कम बिजली का बिल जादा आ रहा है वाहन चेकिंग के नाम पर गाँव से आ रही जनता का आवश्यक परेशान किया जा रहे आखिर कैमरों में इतना पैसा खर्चा हुआ उसका उपयोग कर ऑनलाइन चलान क्यो नही भेज रहे जनता को पुलिस परेशान न करे।
साथ ही पुलिस प्रशासन नंबर जारी करती है की जहाँ अवैध काम हो हमे सूचित करें जबकी पुलिस और उनके मुखबिरों को सब जानकारी है की अवैध जुआ सट्टा कहाँ कहाँ चल रहा है।
चित्रकूट छेत्र धर्मिक भावनाओ से जुड़ा छेत्र है वहाँ वाघ पाए जाते है उसे सेंचुरी बनाया जाए गैविनाथ से कामतनाथ तक परिक्रमा पथ का निर्माण हो।।
रामपुर विधानसभा में वर्षो से परेशान किसानों को वाकिया वराज डैम की जमीन का पट्टा वापस दिलाया जाए जबकी इसकी घोषणा स्वयं घोषणावीर मुख्यमंत्री कर चुके है।
इन सभी मुद्दों को लेकर जिला प्रशाशन अगर हम युंका कार्यकर्ताओ से मिलने का समय नही दिलाता तो 7 विधानसभा के समस्त युंका कार्यकर्ता एकत्रित होकर मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे।

