बड़ी ख़बर

सीवर लाईन के गड्डे दे रहें अंधियारे उजयारे आमंत्रण आनन्द चौरसिया बरौँधा 

सीवर लाईन के गड्डे दे रहें अंधियारे उजयारे आमंत्रण आनन्द चौरसिया बरौँधा

cg

सतना ।वार्ड न.1 पतेरी विट्स कालेज रोड़ की हालत बत से बत्तर यूका. नेता आनन्द चौरसिया अपने जारी प्रेस के माध्यम से कहां की छात्र व ग्राम वासियो को आवा गमन में बहुत दिक्कततों का सामना करना पड़ता है सँकरी रोड़ होनें के बजह से बहुत जाम लग जाता है चुकी इस रस्ते से न्यू बाईपास करही, अमौधा, भाद, औऱ विट्स के छात्रों का आना जाना है लोग बचते बचाते निकल जाते है लेकिन अगर कभी कोई बड़ा हादसा हो गया तो कौन जुम्मेदार होगा इस घटना का किसी को अगर हॉस्पिटल लाना ले जाना हो तो इंतजार तो नहीं कर सकते रास्ते कि मरम्मत का सीवर लाईन का काम ऐसा चल रहा है जैसे नौ दिन चले अढ़ाई कोस काम को देखते लगता है जैसे कभी पूरा ही नहीं होगा शाम ढलते ही रोड़ पर अंधेरा पसर जाता है l
औऱ उसी दौरान कोई अंजान व्यक्ति जैसे की कोई बच्चा.बूढ़ा. या जानवर 20 से 30 फुट नीचे पानी भरे गड्डा में गिर जाये तो कौन जुम्मेदार होगा नगर निगम या पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट कई लोगो ने हेल्प लाईन नंबर में फोन भी किया पर कोई मदद नहीं मिली झूठी दिलासा दे कर शांत करवा दिया जाता है अतः जो भी इस मार्ग का माई बाप हो उससे विनम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द निराकरण हो अथवा हम युका पतेरी मुख्य मार्ग पर चकाजाम करने को बाध्य हो जायेंगे l