बड़ी ख़बर

स्वप्न शास्त्र- जानिए शादी के सपने देखना शुभ होता है या अशुभ

हर इंसान आमतौर पर सपने देखता ही है। कहते हैं सपने हमको भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करते हैं। वहीं कुछ सपने हमको सुख का अनुभव कराते हैं तो कुछ सपने देखकर हम घबरा जाते हैं। दरअसल ये जरूरी नहीं कि जो सपना हमने देखा हो उसका असल जिंदगी में भी मतलब वही

स्वप्न शास्त्र अनुसार अगर आप लव पार्टनर के साथ शादी का सपना  देखते हैं तो यह एक शुभ संकेत है। साथ ही इसका मतलब है कि आप अपने रिश्ते को विवाह में परिवर्तित करने वाले हैं। साथ ही आप अगर पार्टनर के साथ शादी का फैसला लेगें तो आपका वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।

विवाह की तैयारी के आएं सपने

अगर आपको शादी की तैयारी के सपने आते हैं तो यह शुभ संकेत नहीं है। मतलब आपको आने वाले दिनों में मानसिक चिंता हो सकती है। साथ ही तनाव हो सकता है। या फिर आपको करियर और व्यापार में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

cg

किसी और के साथ आए विवाह का सपना

अगर आपको अपने लव पार्टनर के अलावा किसी अन्य के साथ शादी करने का आए तो इसका मतलब है कि आप वर्तमान रिश्ते ज्यादा संतुष्ट नहीं है। साथ ही जिसके साथ आपको सपना आया है उससे आपकी मानसिकता मैच करती हो। इसलिए आप उसी के साथ शादी करना चाहते हो।

शादी में मंडप और नाचना

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शादी टूटना एक अच्छा सपना नहीं माना जाता। सपने में शादी टूटने का मतलब है की आपके कार्यों में व्यवधान आयेगा। सपने में शादी का मंडप देखने का मतलब है की आपके घर में कोई शुभ कार्य होने वाला है। सपने में शादी में नाचना एक अच्छा सपना है। सपने में शादी में नाचने का मतलब है की आपको अच्छा समाचार मिलेगा।