बड़ी ख़बर

मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली के आएंगे डॉक्टर*

*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर आज से*
*मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली के आएंगे डॉक्टर*

cg

सतना 5 जुलाई पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा आयोजित दो दिवसीय चिकित्सा शिविर आज से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णनगर में आयोजित होने जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर योगेश ताम्रकार अध्यक्षता शंकर लाल तिवारी पूर्व विधायक विशिष्ट अतिथि कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी के कर कमलों द्वारा प्रातः 9:00 बजे चिकित्सा शिविर का विधिवत शुभारंभ होगा।
निशुल्क होने वाले इस हेल्थ चेक अप कैंप देश के सुविख्यात मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम द्वारा विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक जांच एवं उपचार करेंगे इस संबंध में व्यवस्थाओ को लेकर तेयारी बैठक सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर सतना में आयोजित हुई जिसे संबोधित करते हुए न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि देश के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों के द्वारा व उनकी टीम के सहयोग से दो दिवसीय निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
व्यवस्था प्रमुखों के साथ तैयारी की समीक्षा की गई।
उनकी टीम के साथ अलग-अलग दायित्व बार चर्चा की गई व पूरी तैयारियों की समीक्षा करते हुए डॉ मिश्र ने कहा कि बघेलखंड और बुंदेलखंड का यह सबसे बड़ा निशुल्क मेडिकल हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया जा रहा है पंजीयन पूर्ण हो चुके हैं सभी मरीजों से आग्रह है कि निर्धारित समय के 15 मिनट पूर्व कैंप में पहुंच कर स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पधारे
डॉ मिश्र ने आगे बताया कि कल सायं 5:00 बजे सर्वाइकल कैंसर विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया है जिसमें देश के सुप्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल की स्त्री रोग विभाग की अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर सभ्यता गुप्ता जी द्वारा वीडियो ऑनलाइन वर्चुअल के द्वारा माताओं बहनों में हो रही बच्चेदानी का कैंसर बीमारी के बारे में संबोधित करेंगी।
इसलिए अधिक से अधिक संख्या में माताएं बहने लाभ उठाएं
हेल्थ चेकअप कैंप के संयोजक अर्जुन तिवारी ने कहा कि हार्ट संबंधित रोग, किडनी रोग, कैंसर, हड्डी एवं जोड रोग, सॉंस की बीमारी, पेट संबंधी बीमारी के विश्व प्रसिद्ध डाक्टरों से मुफ़्त परामर्श कर जॉंचें करा सकते हैं। सभी जाँचें बिलकुल फ़्री होंगी। चलती फिरती बस में बना है मेदॉंता का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित इस मल्टी स्पेश्यियलिटी हैल्थ चैक अप कैंप में आठ प्रकार की जॉंचें होंगी बिलकुल फ्री।
आगे उन्होंने कहा कि ब्लड प्रेशर, ई.सी. जी., सुगर, तीन माह की सुगर की जॉंच, हड्डी रोगों की जॉंच, छाती का एक्स-रे, महिलाओं के स्तन कैंसर की जॉंच, फेंफडों की जॉंच, सब फ़्री में होगी और वह भी विश्व प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल गुरूग्राम दिल्ली की टीम द्वारा।
पहले आयें- पहले पायें। के आधार पर पंजीयन हुए निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व स्वास्थ शिविर में पहुंचे।
मेदांता अस्पताल की टीम सतना में शिविर स्थल पर पंजीयन नहीं हो पायेगा। ऑनलाइन पंजीयन से भविष्य में मेदॉंता अस्पताल जाना पड़ा तो वहॉं पर इलाज में 15% तक की छूट मिलेगी।मेदांता अस्पताल में आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध हैं ।
*ये चिकित्सक करेंगे उपचार*
देश के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क हेल्थ चेक अप होगा।विश्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के तनेजा जी, दमा एवं स्वास्थ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप मित्तल जी, किडनी नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. केशव खैरा जी एवं महिला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती एम.आर. मजूमदार जी , न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. सुनील प्रकाश जी, गैस्ट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. राहुल यादव जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कुमार जी रहेंगे।किडनी संबंधी, मैमोग्राफी जांच के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

*इनकी रही उपस्थिति*
कार्यक्रम संयोजक अर्जुन तिवारी, कृष्णा पांडे कामता प्रसाद पांडे, दीपक पांडे, प्राचार्य विष्णुकांत त्रिपाठी कमलेश्वर अग्रवाल, जेपी गुप्ता, निशांत मिश्रा, महेंद्र तिवारी, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, श्रीमती मनीषा सिंह, पीएल अवस्थी, अखंड प्रताप सिंह, राजेश त्रिपाठी नीलू, राकेश प्रताप सिंह पप्पू, रश्मि सैनी अरुण सैनी सतीश शर्मा विजय तिवारी लोकेश त्रिपाठी लवकुश सिंह बघेल, शिवम शुक्ला शिवम माली, ओपी तीसरे, अफसर साकरिया, राजेश गुप्ता एवं न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।