बड़ी ख़बर

88 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल जितने पर एमपी टीम को मिली बधाइयाँ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विपक्ष के नेता कमलनाथ ने दी बधाई

भोपाल। मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी जीत गई है. टीम ने 88 साल के इतिहास में पहली बार ये चमत्कार किया है। एमपी की टीम ने बैंगलुरू में खेले गए फाइनल में 41 बार की चैम्पियन मुंबई टीम को हराया। इससे पहले, मध्य प्रदेश की टीम 23 साल पहले रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी।।।।।।। टीम की इस जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया- ‘रणीजी ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया। इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं. आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं!’

cg

एमपी टीम की इस जीत से पूरा प्रदेश खुशियां मना रहा है। लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जैसे ही टीम ने मुंबई को हराया, वैसे ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- ‘रणजी ट्रॉफी 2022 जीतने वाली पूरी क्रिकेट टीम का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले हमारे क्रिकेट- वीर रणबाकुरों का भव्य स्वागत होगा।’ सीएम शिवराज ने कहा कि पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीत कर कमाल कर दिया है। हम सब गदगद, प्रसन्न और भावविभोर हैं। मैं टीम के कोच चंद्रकांत पंडित जी, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव जी को एवं समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।’

इस स्थिति में हासिल की जीत
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की टीम ने तब जीत हासिल की है, जब टीम के कई अनुभवी खिलाड़ी टीम में नहीं थे। वेंकटेश अय्यर और आवेश खान भारतीय टीम में चुने जाने के कारण एमपी रणजी टीम में शामिल नहीं हो सके। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ईश्वर पांडे और कुलदीप सेन भी चोटिल थे। वे भी टीम की ओर से नहीं खेल सके। इन स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी कोच पंडित के युवा खिलाड़ियों ने एमपी को चैम्पियन बना दिया।

कमलनाथ ने भी दी बधाई
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया – ‘मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम ने पहली बार रणजी ट्रॉफी जीतकर नया इतिहास रचा है। इस शानदार जीत पर पूरे मध्यप्रदेश को हमारी टीम पर गर्व है। सभी खिलाड़ियों को इस शानदार जीत की बहुत-बहुत बधाई।’