इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक गर्ल गैंग ने जमकर उत्पात मचाया. इस खतरनाक गैंग ने पिज्जा सेंटर पर नौकरी करने वाली एक युवती की जमकर पिटाई कर दी। दबंग युवतियों ने नौकरी पर जा रही युवती के बाल पकड़कर जमकर लात-घूंसे बरसाए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। युवती ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी युवतियां फिलहाल फरार चल रही हैं। मामला इंदौर के द्वारकापुरी का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मारपीट गैंग की सरगना का नाम पिंकी बताया जा रहा है। वह इलाके के लिस्टेड बदमाशों के साथ अक्सर घूमती हुई देखी जाती है। पिंकी की गैंग के द्वारा की गई मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


पुलिस ने शुरू की तलाश
वीडियो सामने आने के बाद बाद पुलिस ने आरोपी लड़कियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस मारपीट करने वाली चारों लडकियों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक़ द्वारिकापुरी थाना इलाके के ऋषि पैलेस में रहने वाली नंदनी यादव एक पिज़्ज़ा कम्पनी में नौकरी करती है। वह जब नौकरी के लिए घर से निकली थी, तभी उसे कुछ अन्य चार लड़कियों ने अपने पास बातचीत करने के लिए बुलाया। थोड़ी देर बाद उसके साथ मारपीट करने लगी. पीड़िता लगातार चीखती रही और मदद की गुहार लगाती रही।
लेकिन कोई मदद के लिए पास नहीं आया। पिंकी नामक गैंग की सरगना जब अपनी गैंग के साथ नंदनी की पिटाई कर रही थी, तभी उसने अपने मोबाइल से इसका पूरा वीडियो रिकॉर्ड करवा लिया। पिंकी इलाके में अपना खौफ रखना चाहती है। वह अक्सर इलाके के गुंडों के साथ घूमती नजर आती है। बहरहाल द्वारिकापुरी थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पीटने वाली युवतियों की तलाश की जा रही है।