बड़ी ख़बर

समृद्ध शक्तिशाली भारत को देखने के लिए सोनिया , राहुल को चित्रकूट आना होगा – बघेल

*समृद्ध शक्तिशाली भारत को देखने के लिए सोनिया , राहुल को चित्रकूट आना होगा – बघेल*
सतना – हमारे युगपुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी व कुशल नेतृत्व में मां भारती मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है । आज दुनिया हमारी ओर आशा भरी नजरों से देख रही है । अमेरिका सहित दुनिया की तमाम महाशक्तियां भारत से मित्रता कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं । आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां देश ने अपना परचम न लहराया हो । लेकिन कांग्रेस व तमाम विपक्षी पार्टियों भारत का यह गौरवशाली वैभव नहीं दिखता । एक समृद्ध व शक्तिशाली भारत को देखने के लिए सोनिया, राहुल गांधी व अन्य विपक्षी नेताओं को चित्रकूट के सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आकर अपने नेत्र परीक्षण करने की आवश्यकता है । इन नेताओं की आंखों में जमा मोतियाबिंद का जाला हटने के बाद ही उन्हें विराट एवं यशस्वी भारत दिखाई देगा । उक्त बात भाजपा नेता शिवभानु सिंह बघेल “त्योंधरी” ने कही । उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने साबित कर दिया की दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति के माध्यम से देश को विकास के प्रकाशमय पथ पर अग्रसर किया जा सकता है । बघेल ने कहा कि आज हमारी पार्टी भाजपा त्वरित व समावेशी विकास की गारंटी बन गई है ।

cg