*एनवी-रीवा//ब्रेकिंग*


*बच्चों का निवाला छीन कर महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी माया सोनी मांग रही थी 20000 की घूस…लोकायुक्त पुलिस ने 10000 की रिश्वत लेते परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक को किया गिरफ्तार।
रीवा । लोकायुक्त की कार्यवाई महिला एवं बाल विकास मऊगंज जिला रीवा की दो अधिकारियों को रंगे हाथों ट्रैप किया गया
*ट्रेप दिनाक 20/05/2022*
*नाम आवेदक-* श्री राजेश वर्मा पिता श्री सहदेव दास वर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 मऊगंज जिला रीवा मध्य प्रदेश
*व्यवसाय/ विभाग* समूह संचालक मऊगंज जिला रीवा
*पद -* समूह संचालक
*आरोपियागण* 1- श्रीमती माया सोनी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा
2- श्रीमती अंजू त्रिपाठी सेक्टर पर्वेक्षक महिला एवं बाल विकास कार्यालय मऊगंज जिला रीवा
*ट्रेप दिनांक -* 20.05.2022
*ट्रेप राशि* – 10,000/-
*पूर्व में ली गई राशि*- ₹ 5,000
*घटना स्थल* – आरोपिया का कक्ष कार्यालय महिला एवं बाल विकास मऊगंज जिला रीवा
*पूर्व में ली गई राशि* शिकायतकर्ता से पूर्व में बिल कैंसिल करने का डर बता कर ₹5000 ले लिए गए थे
*कार्य का विवरण* – मध्यान भोजन का बिल पास करने के एवज में रुपए 20000 की रिश्वत की मांग की गई तथा ₹10,000 रिश्वत लेते हुए आज दिनांक 20/05/2022 को लेते हुए पकड़ा गया।
*ट्रेप अधिकारी* निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार
*ट्रेप दल के सदस्य* – श्री राजेश पाठक को पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक श्री प्रमेंद्र कुमार, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला , उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे व 12 सदस्यीय टीम कार्यवाही जारी है