बड़ी ख़बर

किसान कल्याण योजना के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे नरेंद्र सिंह तोमर

रीवा जिले में ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री श्री Narendra Singh Tomar ने कहा कि जब किसानों के लिए प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने किसान सम्मान निधि कार्यक्रम की घोषणा की थी और उस योजना के अंतर्गत 6 हजार प्रतिवर्ष किसानों को तीन किस्तों में मिलता रहा है। अभी तक साढ़े 11 करोड़ किसानों को एक लाख 82 हजार करोड़ उनके खातों में जमा किया जा चुका है।

cg

अगली किस्त 31 मई को फिर से प्रधानमंत्री जी देने वाले हैं। हमारे मुख्यमंत्री श्री चौहान आरंभ से ही किसानों के लिए समर्पित रहे हैं। मध्यप्रदेश की खेती उन्नत हो और मध्यप्रदेश आगे बढ़े इस दिशा में मुख्यमंत्री जी का प्रयत्न हमेशा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र की आबादी में जो स्वयं के स्वामित्व वाले मकान बने थे उन पर किसी भी प्रकार का अधिकार गांव के लोगों का नहीं था। स्वामित्व योजना केंद्र सरकार ने प्रारंभ की मध्यप्रदेश सरकार ने उसका अच्छे से क्रियान्वयन किया। स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन में मप्र अग्रणी भूमिका में है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी को बधाई।