बड़ी ख़बर

शिवराजी मैर की 16 एकड़ सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा ।

शिवराजी मैर की 16 एकड़ सरकारी जमीन पर दबंगों का कब्जा ।
आर आई पटवारी ने करवाई बोरिंग, एडवोकेट दिनकर प्रसाद तिवारी ने की कलेक्टर को शिकायत।

cg

सतना- एक और जहां पूरे प्रदेश में मामा का बुलडोजर कोहराम मचाते हुए सरकारी जमीन को खाली करा रहा है वही रामपुर बघेलान तहसील के ग्राम उमरी शिवराजी मैर में आमोद सिंह तिवारी, विनोद सिंह तिवारी ,रवि सिंह तिवारी ने 16 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा करके खेती कर रहे हैं । वहां मामा का बुलडोजर यहां आकर आर आई व पटवारी की जेब में समा जाता है । गौरतलब है कि चोरी और सीनाजोरी की तर्ज पर यही परिवार 200 मीटर सड़क नहीं बनने दे रहा है । जिससे क्षेत्र का विकास अवरुद्ध है , जनता बरसों से इसकी शिकायत कर रही है लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन किसी अनहोनी के इंतजार में है । सड़क ना बनने से 4 माह यहां आवागमन बंद रहता है ऐसे यहां कई मरीज दम तोड़ चुके हैं। इसलिए अब जनता का धैर्य जवाब देने लगा है सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत भाजपा नेता शिवभानुसिंह बघेल ने 24/08/ 2020 को की थी । वही अब पुनःएडवोकेट दिनकर प्रसाद तिवारी व अन्य ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कहा कि आराजी नंबर 376, 361, 397 सहित अन्य शासकीय अराजियो पर कब्जा कर खेती की जा रही है । यहां आर आई और पटवारी ने मिलकर बोरिंग भी करवा दी है । उल्लेखनीय है कि 8 वर्षों से जमे पटवारी गांव में नेशनल हाईवे की जमीनों की हेराफेरी में व्यस्त हैं ग्रामीणों ने बताया कि शिवराजी में विश्वकर्मा कुशवाहा ,साकेत ,राजपूत ,ब्राह्मण की बस्ती है। लेकिन यहां स्कूल समुदायिक भवन आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है ,इसलिए उक्त अराजियों को खाली कराकर हमें सरकारी सुविधाएं दी जाएं।