गरीब परिवारों के आशियाने पर चला मामा का बुलडोजर।


गरीबी नही , गरीबों को हटाना चाहती सरकार-कल्पना वर्मा
सतना -आज सतना के धवारी वार्ड नं 5 के गली नं.5 में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है जिसमे गरीब,बेसहारा लोगों के घर गिराए जा रहे है। वहीँ मौके पर पहुंच कर रैगांव विधानसभा क्षेत्र की विकासशील ,उर्जावान विधायक कल्पना वर्मा जी ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस विषय में बात की। उन्होंने कहा कि
मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से पूंछना चाहती हूं कि इस तपती धूप में ये गरीब परिवार कहां जाएंगे, क्या इस पर आपकी सरकार और आपके प्रशासन ने विचार किया। ये भाजपा सरकार प्रदेश से गरीबी नही हटाना चाहती बल्कि गरीबों को ही हटा देना चाहती है।
एक तरफ ये भाजपा सरकार गरीबों को घर देने का वादा करती है और दूसरी तरफ गरीबों द्वारा उनकी मेहनत की कमाई से बनाए गए आशियाने को तोड़ रही है शर्म आनी चाहिए ऐसी सरकार को। मैं कहना चाहती हूं कि यदि गरीबों के घर तोड़ने से आपका अतिक्रमण हटता है तो पहले इन गरीब परिवारों को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराते उसके बाद आप अतिक्रमण हटाते ताकि इन गरीब परिवारों को समस्या न होती।