बड़ी ख़बर

नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान

14 मई 2022 रीवा । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत गारवेज फ्री सिटी की तैयारियॉ अंतिम चरण में आयुक्त श्री मृणाल मीना के निर्देशानुसार की जा रही है जिसमें शहर में कराये गये विभिन्न सौन्दर्यीकरण सेल्फी प्वाइंट, 3आरपार्क, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, महापुरूषों की मूर्तियों की धुलाई का कार्य किया जा रहा है। पुलों में लगाई गई जालियों की सफाई, नालियो में ठोस अपशिष्ट को जाने से रोकने के लिये लगाई गई जालियों की सफाई कराई जा रही हैं, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में आमजन द्वारा स्वच्छता के लिये पूछे जाने वाले फीडबैक के प्रश्नों जो आमजन के द्वारा एप के माध्यम से दिये गये है सकारात्मक उत्तर को पुनः सत्यापन भारत सरकार की टीम द्वारा किया जा रहा है, जिसमे आप से पूर्व में दिये गये फीडबैक के प्रश्नों को पूछा जायेगा। जिसमें आमजन द्वारा सकारात्मक फीडबैक देकर रीवा को स्वच्छता में उच्च पायदान में लाने में अमूल्य सहयोग प्रदान करें, नगर निगम रीवा के सफाई मित्रों द्वारा प्रत्येक दिवस में तीन टाइम झाडू लगाने एवं कचरा उठाव का कार्य किया जा रहा है। रात्रिकालीन सफाई में आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। आम जन से अपील है कि आपके घर से निकलने वाले गीले कचरे का होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से कम्पोस्ट तैयार करें एवं उसका उपयोग अपने घर के गार्डेन, गमलों में करें, शहर से निकलने वाले गीले एवं सूखें कचरे का पूर्ण निपटान पहड़िया स्थित संयंत्र में किया जा रहा है, कचरे से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट को प्लांट में स्थापित एमआरएफ सेन्टर एवं ट्रामेल के माध्यम से अलग कर दहन हेतु सीमेंट प्लांटो में भेजा जा रहा है, एवं गीले अपशिष्ट की खाद बनाई जा रही है, खाद का उपयोग नगर निगम के पार्को में किया जा रहा है।

cg