बड़ी ख़बर

एफ आई आर दर्ज होते ही गिरफ्तार हुए मंदिर में चोरी करने वाले चोर

सतना शहर के कृपालपुर स्थित हनुमान मंदिर में घुसकर चोरों ने पीतल के घंटे और भगवान की चांदी की आंख पार कर दिया जानकारी लगते ही पुजारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई एफ आई आर दर्ज होने के 6 घंटे में ही कोलगवा पुलिस ने चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया चोरों ने पूर्व में भी मंदिरों में चोरी कर चुके हैं चोरों से पूछताछ जारी है और चोरियों के खुलासे हो सकते हैं।

cg

बताया गया कि पुजारी राजमणि पांडे द्वारा रिपोर्ट की गई की मैं हनुमान दास मंदिर उर्मिला दास अखाड़ा शिव मंदिर कृपालपुर शंकर जी के मंदिर में तीन पीतल के घंटा हनुमान जी के मंदिर में तीन पीतल के घंटा लगे हैं तथा उर्मिला दास मंदिर उर्मिला दास मंदिर में एक घंटा लगा है। कल शाम करीब 7:00 बजे मैं मंदिर की संध्या पूजा करके ताला बंद करके अपने घर चले गया जब सुबह 9:00 बजे मंदिर आया तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा था उसके अंदर लगे पीतल के सात नाग घंटा नहीं थे तब आसपास तलाश किया जो नहीं मिला जिसके बाद थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामला धार्मिक स्थान में चोरी का होने से थाना प्रभारी कोलगवा द्वारा सक्रियता के साथ स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया अलग-अलग टीम बनाकर हर संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए संदेह के आधार पर शहजाद खान को पकड़ कर बारीकी से पूछताछ की गई जिसमें एक अन्य साथी ललित केवट के साथ घटना घटित करना स्वीकार किया जिनको अपराध कायमी के 6 घंटे के अंदर दो आरोपी को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया माल बरामद किया पकड़े गए आरोपी पूर्व में भी मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस ने चोरी गए भगवान के आभूषण और घंटे को बरामद कर लिया है।