बड़ी ख़बर

फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक में हुई चोरी का हुआ खुलासा : 335060रु जप्त

  • बैंक का सेंटर मैंनेजर ही निकला चोरी का मास्टरमाइंड
  • खुद की शादी करने के लिए चोरी किया था पैसा
  • आरोपी से 335060 रु जप्त शेष राशि 91050रु खर्च

सतना |घटना विवरण- दिनाँक 12/04/22 को फरियादी पवन कुमार रजक फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक शाखा भरहुत नगर ब्रान्च मैनेजर द्वारा रिपोर्ट की गई कि दिनांक 09/04/22 एंव 10/04/22 को अवकाश होने से दिनाँक 08/04/22 को शाम करीबन 06.00 बजे बैंक मे ताला बन्द करके अपने अपने घर चले गये थे दिनाँक 10/04/22 को रात करीबन 8.30 बजे ब्रान्च आपरेशन मैनेजर दीपक पाण्डेय सेंटर मैनेजर सूरज पाण्डेय के साथ बैंक का दरवाजा खोलने लिये ब्रान्च में पहुंचे तो देखे कि बैंक का मेन गेट का ताला टूटा था तथा अन्दर जाकर देखा तो लोहे की आलमारी का लाक टूटा था अलमारी के लाकर में रखी राशि 426,110 रू कैश नही था तब फोन के माध्यम से बैंक के समस्त स्टाफ को सूचित किया गया तथा दूसरे दिन बैंक मे लगे सीसीटीव्ही कैमरा का फुटेज देखा गया जिसमे एक ब्यक्ति जिसका चेहरा अच्छी तरह से दिखाई नही दे रहा था,जिसकी रिपोर्ट पर थाना में अपराध क्र 550/22 धारा 457,380 ता हि का कायम करते हुए विवेचना में लिया गया विवेचना उपरांत बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा गया जिसमें बैक का कर्मचारी सूरज पाण्डेय नि ग्राम नंदनीपुर जिला रीवा के चेहरा जैसा दिखाई दे रहा था जिसके संबंध में बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ की गई जिन्होंने बताया कि वह दिनांक 11/04/22 से गायब है संदेह के आधार पर थाना प्रभारी कोलगवां द्वारा साईबर सेल के सहयोग से सूरज पाण्डेय के मोबाईल नम्बर के टावर लोकेशन के आधार पर थाना बहादुरगढ़ जिला झज्झर हरियाणा से गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई जिसने घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि मैं अपनी शादी करना चाहता था जिसके लिए मेरे पास पैसे नही थे ,तब मैं बैंक में चोरी करने का प्लान बनाया एवं शनिवार-रविवार की छुट्टी होने के कारण प्लान के मुताबिक दिनाँक 09/04/22 को रात्रि 12.30 बजे लोहे की आरी से बैंक का ताला तोड़कर लाकर में रखे 426110 रु लेकर अपने घर चला गया एवं घर मे पैसे को रख कर कुछ पैसे लेकर हरियाणा चला आया,आरोपी के कब्जे एवं घर मे रखे कुल 335060रु बरामद हुआ जिसे बिधिबत जप्त किया गया,शेष रकम 91050 रू खर्च हो जाना बताया।आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी- सूरज पाण्डेय पिता अवधेश पाण्डेय 21 वर्ष नि ग्राम नंदनीपुर थाना सेमरिया जिला रीवा

cg