बड़ी ख़बर

उद्धव सरकार ने लाउडस्पीकर को लेकर लिया बड़ा फैसला

मुंबई।महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने एक अहम फैसला लिया है । है न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए प्रशासन से इजाजत लेनी होगी। बिना इजाजत लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि महाविकास अघाड़ी सरकार का यह फैसला उस समय आया है जब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है।

राज ठाकरे ने कहा है कि वह 3 मई तक इंतजार करेंगे। अगर महाराष्ट्र सरकार ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई तो हम भी लाउडस्पीकर पर तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र ने ऐसे कई मामलों में कार्रवाई करते हुए मनसे कार्यकर्ताओं पर जुर्माना ठोका है। अब महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने बिना इजाजत लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को गैरकानूनी बताया है।

उद्धव सरकार के इस कदम के बाद माना जा रहा है कि महाराष्ट्र की सियासत में ‘अजान बनाम हनुमान चालीसा’ का मुद्दा और गर्माएगा। राज ठाकरे ने हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में दिए गए अपने भाषण में कहा था। ‘देशभर के सभी हिंदुओं से मेरी विनती है कि वे तैयारी में रहें। अगर 3 मई तक मस्जिदों पर जो लाउडस्पीकर लगे हैं, वे नहीं हटते हैं तो फिर जैसे को तैसा जवाब देने की शुरुआत होनी चाहिए। राज ठाकरे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर को लेकर जो नियम बनाए हैं उनका हर हाल में पालन होना चाहिए. क्योंकि धर्म कानून से बड़ा नहीं हो सकता।

राज ठाकरे 1 मई यानी महाराष्ट्र दिवस के मौके पर औरंगाबाद में एक बड़ी रैली करने वाले हैं। इसके बाद 5 जून को वह रामलला के दर्शन करने अयोध्या आएंगे।राज ठाकरे ने कहा कि इसके बाद महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में हनुमान चालीसा को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे। हनुमान जयंती पर दिए गए अपने भाषण में राज ठाकरे ने सवाल उठाते हुए कहा था, ‘नमाज के लिए रास्ते और फुटपाथ क्यों चाहिए? घर पर ही नमाज पढ़िए. प्रार्थना आपकी है, हमें क्यों सुना रहे हो? अगर इन्हें हमारी बात समझ नहीं आती तो आपकी मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे।’

cg