बड़ी ख़बर

भूमाफियाओं ने निगला गरीब किसान का खेती वाली जमीन

   खोदकर किया खोखला, कभी भी  सकती है बड़ी अनहोनी

सतना | सतना जिले के ऊचेहरा तहसील अंतर्गत अतरहार ग्राम पंचायत अंतर्गत दादरी ग्राम के नदी किनारे के खेत वाली भूमि जिसका भूस्वामी रामेश्वर सिंह पटेल तनय रामकुमार सिंह है।जिसकी शिकायत पटवारी हल्का मानसिंह और तहसीलदार ऊँचेहरा अजयराज सिंह तथा जिला मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान लिखित रूप से किसान रामेश्वर सिंह द्वारा दी गयी परंतु विभाग द्वारा कोई कदम नही उठाया गया, माना यह जा रहा है कि इन भूमाफियाओं द्वारा खनिज विभाग और जिम्मेदार आला अधिकारियों के नाक के नीचे हजारों टाली बहुमूल्य सम्पदा रेत खोदकर रुपयों की लालच में गोफ बना दिया गया है, इसका प्रमुख सरगना लालन तिवारी है जिसकी पुष्टि दिन-रात बाहुल्य मात्रा में खुदाई करने वाले मजदूरो ने बताया साथ ही ट्रैक्टर चालक लवकुश द्वारा यह भी जानकारी दी गयी गई कि यहा पर खुदाई रातों-दिन बराबर चलता है, जिसमे लालन तिवारी (निवासी ददरी)और युवराज सिंह (निवासी कैथा) और समरजीत साकेत (निवासी प्रकाशनगर) की मिलीभगत से सैकड़ो ट्राली रेत को दो हजार से लेकर पच्चीस सौ रुपये प्रति ट्राली के दर से विक्रय किया जा रहा है। आखिर कौन है इन भूमाफियाओं का आका और कौन दे रहा है संरक्षण, क्या इन निसंस अपराधी और काला-बाजारी करने वाले डकैतों के घरों में भी चलेंगे बिल्डोजर या दबंगों के संरक्षण पर पूरे गांव के किसानों का घरों और खेतों को निगलने के लिए दे दिया जाएगा खुला अधिकार|

cg