रायपुर के 16 प्राइवेट स्कूलों में छापा:मनमानी फीस वसूलने, एक ही दुकान से ड्रेस और किताबें लेने का दबाव बनाने वालों को नोटिस जारी
रायपुर |रायपुर के प्राइवेट स्कूल जो अपनी मनमानी कर रहे थे, उनके खिलाफ अब प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू की है। शनिवार को 16 प्राइवेट स्कूलों में अफसरों की टीम ने छापा मारा। निरीक्षण दल ने बच्चों द्वारा स्कूलों में उपयोग किये जाने वाले गणवेश, पुस्तक-कॉपी की खरीदी के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम-2009 के अनुसार पढ़ने वाले बच्चे असल से शाला में उपस्थित हो रहे है या नहीं इसका भी वैरीफिकेशन किया गया।

इस जांच के दौरान ये भी देखा गया कि स्कूलों ने फीस में 8 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी तो नहीं की। स्कूलों में अग्निशमन यंत्र पेय जल, शौचालयों की साफ-सफाई,अध्यापन कक्ष की व्यवस्था, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का (कोविड-19) टीकाकरण का भी निरीक्षण किया गया।

अफसरों ने जांच में पाया कि अभनपुर के नवकार पब्लिक स्कूल में 8 प्रतिशत से अधिक फीस लेना पाया गया । इस संबंध में संबंधित शाला प्रबंधक और अध्यक्ष को नोटिस जारी किया गया है ।इसी तरह गोबरा नवापारा स्थित के.पी.एस.स्कूल द्वारा निरीक्षण टीम को कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जा सका। उन्हें तत्काल नोटिस देते हुए समस्त दस्तावेज के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। रायपुर की कांगेर वैली एकेडमी ने किताबें और युनिफॉर्म के लिए एक ही दुकान सेट कर रखी थी, फीस से जुड़े दस्तावेज भी पेश नहीं किए गए इस स्कूल को भी नोटिस जारी किया गया है।
विद्यालय रेडिएंट वे स्कूल के निरीक्षण में मान्यता से जुड़े दस्तावेज नहीं मिले। स्कूल वाले ही किताबें बेचते मिले। स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ तिल्दा को ् कक्षा नर्सरी से आठवी तक मान्यता दी गई है। यहां आर.टी.ई.के अन्तर्गत नर्सरी कक्षा के स्थान पर के.जी.1 में प्रवेश दिया जाना पाया गया । कृष्णा पब्लिक स्कूल डूण्डा रायपुर में मान्यात संबंधी एवं अन्य दस्तावेज का रख-रखाव सही तरीके से नहीं है, इन्हें भी नोटिस जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ नगर के भामाशाह स्कूल में क्लासरूम और प्रशिक्षित शिक्षकों की कमी पाई गई। शासन द्वारा स्कूल को उपलब्ध कराई गई पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी बच्चों को नहीं किया गया । अफसरों ने कहा कि इन सभी स्कूलों को अव्यवस्था दूर करने और नोटिस का जवाब 15 दिनांे में देने काे कहा गया है। ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।