पिता ने नाग को मारा तो 24 घंटे के भीतर नागिन ने बेटे को डसा; अस्पताल ले जाते समय मौत
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी क्षेत्र के जोशीपुर गांव में एक मजदूर के बेटे को सांप ने काट लिया. बेटे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बीते रोज मृतक के पिता ने एक सांप को मारा था. ऐसे में यह माना जा रहा है कि सांप के जोड़े ने दूसरे सांप की मौत का बदला लिया है। मामला बुदनी के जोशीपुर गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जोशीपुर में रहने वाले किशोरी लाल किशोरी लाल श्रमिक का काम करते हैं। देवी आराधना के पर्व चैत्र नवरात्र में उनके घर घट जवारे रखे हुए हैं। अब तक सब सही चल रहा था लेकिन गुरुवार सुबह करीब 8-9 बजे उनके घर के पास एक सांप निकल आया। सांप निकलने के बाद उनके घर में हड़कंप मच गया। सांप को किशोरीलाल एवं उनके परिजनों ने मार कर फेंक दिया।


इसके बाद पूरा परिवार पूजा पाठ में लग गया। इस घटना को पूरे 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि रात करीब 2 बजे एक दूसरे सांप ने घर में सो रहे किशोरी लाल के बेटे 12 वर्षीय रोहित को डस लिया. रात में जैसे ही सांप ने उसे डसा तो वह चिल्लाने लगा। चीखों की आवज सुनकर परिजनों की आंख खुल गई। परिजनों ने सांप को मौके पर ही मार दिया. वहीं बेटे को इलाज के लिए होशंगाबाद के जिला अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उसकी हालत देखी और गंभीर होने पर भोपाल के लिए रेफर कर दिया। होशंगाबाद से भोपास लाते समय किशोरी के बेटे ने दम तोड़ दिया। अचानक हुई अनहोनी के बाद रोहित के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
फिल्मों की कहानी पर कर रहे यकीन
बता दें कि इस हादसे के बाद ग्रामीणों को फिल्मी कहानी भी सच्ची लगने लगी है। फिल्मों और कहानियों में इस तरह की बातें सुनाई पड़ती हैं। अब मप्र के बुदनी जिले के जोशीपुर गांव में हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों को इन कहानियों पर यकीन हो गया है। वहीं किशोरीलाल के घर पर नवरात्रि के त्योहार पर मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।