प्रदेश में 5 करोड़ हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा
सतना | विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-ंउचयघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल गुरुवार को अमरपाटन प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आयोजित अन्न उत्सव के रा-रु39यान वितरण समारोह में शामिल हुये।


राज्यमंत्री श्री पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश के गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ बिना जाति, धर्म का भेद किये बिना मिल रहा है। प्रदेश के सभी गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा लगातार नागरिकों के हित में जनकल्याणकारी कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकार अंत्योदय के लक्ष्य को लेकर गरीबों एवं पिछड़ों के लिए हितकारी योजनाएं लागू कर उनका क्रियान्वयन कर रही है।
सरकार प्रत्येक व्यक्ति के साथ हर परिस्थिति में सहभागी है। सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने के लिये संकल्पित है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं योजना से पात्र हितग्राही उपस्थित थे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाँठ से प्रारंभ आजादी का अमृत महोत्सव पर आज प्रदेश के लगभग 5 करोड़ हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के 6वें चरण में हितग्राहियों को निः-रु39याुल्क खाद्यान्न का वितरण सितंबर 2022 तक किया जाएगा। यह खाद्यान्न रा-ुनवजयट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में नियमित रूप से प्रदाय किये जा रहे खाद्यान्न की मात्रा के अतिरिक्त होगा। अभी तक यह योजना मार्च 2022 तक ही थी। जिसे 6 माह के लिये ब-सजय़ा दिया गया है।