रीवा |कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रीवा के कुशल निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवम परिवहन पर लगातार प्रभावी कार्यवाहियां की जा रही है| खनिज राजस्व की बढोत्तरी की दिशा में देर रात खनिज विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रात्रि में अलग अलग इलाको का निरीक्षण किया और मार्ग से खनिज का परिवहन करने बाले वाहनों की ईटीपी चेक की गई|जिसमे शहर के अंदर दस वाहनों में परिवहन पास (ईटीपी) में दर्शित मात्रा से अधिक खनिज का परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर पुलिस थाना सिविल लाइन में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया जिनमे पांच में रेत और बाकियों में पत्थर लोड था साथ ही बाईपास के पास एक गिट्टि का डम्पर बिना ईटीपी के पाए जाने पर चोरहटा पुलिस थाना में खड़ा कराया गया,इसके अलावा टीम ने देर रात ग्राम हिनोत्ति, नरोरा और बैजनाथ खदान एरिया में छापेमारी की जिसमे चार डम्पर बिना किसी दस्तावेजो और खनन अनुमति के बोल्डर पत्थर के भरे पाए जाने से जप्त कर फैक्ट्री सुरक्षा में दिया गया ,अंत मे खनिज टीम ने भोर में तड़के गोविंदगढ़ तिराहे में चेकिंग अभियान चलाया जिसमे तीन हाइवा ईटीपी से अधिक मात्रा में रेत का परिवहन करते पाए जाने से सभी को जप्त कर गोविंद गढ़ पुलिस थाना में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया ।देर रात भर की इस ताड़बातोड़ कार्यवाही में कुल 18 वाहनो को जप्त कर खनिज नियमो के अनुरूप कार्यवाही के लिए प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। कार्यवाही में प्रभारी अधिकारी खनिज आर.के.दीक्षित,खनी निरीक्षक वीरसिंह,सरवर खान ,रजनीश ओझा,वरुण,मुकेश, लालता प्रसाद,वीरेंद्र तिवारी रोशन लाल तिवारी मय अमला उपस्थित रहा।

