बड़ी ख़बर

सतना नगर निगम में संचालित हो रहे अवैध हास्पीटल : जिम्मेदार कौन ?

  • लापरवाही आई सामने, सीएमएचओ की सूची में शामिल नहीं रहे ये हॉस्पिटल
    फॉयर सेफ्टी जांच के दौरान मानक में भी निकले फेल

सतना। नगर निगम की फॉयर शाखा टीम को शहर में संचालित ऐसे आधा दर्जन की संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल्स मिले, जिनका सीएमएचओ आफिस से नगर निगम को जारी की गई डिस्ट्रिक्ट सहित 43 हॉस्पिटलों की सूची में नाम ही नहीं है। सूत्रों के मुताबिक नोटिस जारी करने पर प्रबंधन द्वारा हॉस्पिटल्स संचालन के परमानेंट बंद होने की जानकारी फॉयर विभाग को दी गई थी, जो जांच दौरान टीम को संचालित मिले। सूत्रों की मानें तो यह हॉस्पिटल्स कोई नए नवेले भी नहीं हैं। तो ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन हॉस्पिटल के नामों को सीएमएचओ की सूची में अब तक शामिल क्यूं नहीं किया गया ? जो भी हो, फिलहाल फॉयर सेफ्टी जांच के दौरान सामने आए इस बड़े मामले से यहां का स्वास्थ्य विभाग अब सवालों के घेरे में आ गया है। गौरतलब हो कि नगर निगम की फॉयर शाखा टीम सीएमएचओ आफिस से थमाई गई डिस्ट्रिक्ट सहित 43 हॉस्पिटलों की सूची में लगातार फॉयर सेफ्टी की जांच कर रही है। इसी क्रम में शनिवार 19 फरवरी को फॉयर अधिकारी आरपी सिंह परमार के नेतृत्व में फॉयर सेफ्टी टीम की नज़र सूची से हटके शहर में पिछले काफी समय से संचालित 4 ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटलों पर पड़ी, जहां फॉयर सेफ्टी जांच के दौरान मानक अनुसार फॉयर उपकरण भी स्थापित नहीं मिले। 2 हॉस्पिटल आदित्य और सिटी हॉस्पिटल की जांच भी की गई, जिन्हें फायर विभाग द्वारा मई 2021 व नवंबर 2021 और उसके बाद जारी नोटिस को प्रबंधन द्वारा यह कह तामिल करने से मना किया गया कि उनके हॉस्पिटल परमानेंट बंद हो गए हैं। लेकिन फायर विभाग की जांच में उपरोक्त हॉस्पिटल न केवल संचालित होना पाए गए, बल्कि फायर सेफ्टी की मानक पर फेल भी मिले। सूत्रों के मुताबिक जिन आधा दर्जन प्राइवेट हॉस्पिटलों की फॉयर सेफ्टी जांची गई उनमें क्रमशः बालाजी हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल, आदित्य हॉस्पिटल, सिटी हॉस्पिटल, अनन्या हॉस्पिटल व सन्तोषम हॉस्पिटल का नाम प्रमुखता से सम्मलित है। बहरहाल यह भी माना जा रहा है कि शहर में इस किस्म के अन्य हॉस्पिटल अभी भी संचालित हो रहे हों, जिनके नाम सूची में ही शामिल न हो। जो भी हो, फिलहाल अब देखना यह है कि फॉयर सेफ्टी जांच में सामने आई इस बड़ी या यूं कहें गंभीर लापरवाही के बाद यहां का जिला और नगर निगम प्रशासन संबंधितों पर किस किस्म की कार्यवाही करता है।

cg