बड़ी ख़बर

करोड़ों के कर्ज में डूबा व्यापारी परिवार सहित रातों रात मकान बेचकर फरार

2.5 करोड़ के कर्ज में डूबे कारोबारी रातों-रात फरार:झांसी में मकान भी बेंच गए, पूरे परिवार को भी साथ ले गए, फाइनेंसर परेशान

झांसी। झांसी में करीब 2.5 करोड़ रुपए के कर्ज में डूबे नामी कारोबारी पूरे परिवार को लेकर रातों-रात शहर छोड़कर फरार हो गए। वे अपना मकान भी चोरी छिपे बेंच गए और किसी को कानोकान खबर तक नहीं हुई। जब उनकी दुकान नहीं खुली तो लोग उनके घर पहुंच गए।

cg

तब सारी सच्चाई का पता चला। पूरे परिवार के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। अब तक करीब 15 फाइनेंसर सामने आ चुके हैं। जिनको उनसे रुपए लेने थे। सभी वकील की मदद से थाने में केस दर्ज कराने की तैयारी में जुट गए हैं।
पत्ती में हुआ नुकसान
शहर के सीपरी बाजार में अत्री गार्डन के पास रहने वाले नामी कारोबारी सुभाष गंज में कनफेनसरी की दुकान चलाते थे। लोगों ने बताया कि वे पत्ती में रुपए लगाते थे। पत्ती में उनको काफी नुकसान हो गया। कोरोना की वजह से करीब दो साल से उनका बिजनेस में कुछ खास नहीं हुआ। इससे वे कर्ज में डूबते चले गए। अब रोजाना उनके दुकान व घर पर लोग रुपए मांगने के लिए आ रहे थे। इससे बचने के लिए उन्होंने रातों-रात अपना मकान बेंच दिया और किसी को बिना बताए पूरे परिवार के साथ शहर छोड़कर चले गए।
दुकान नहीं खुली तो शक हुआ
कारोबारी की सुभाष गंज स्थित दुकान दो-तीन दिन से नहीं खुल रही थी। तब लोगों को शक हुआ और वे लोग कारोबारी के घर पर पहुंच गए। वहां पर कारोबारी की जगह अन्य लोग मिले। तब पता चला कि कारोबारी उनको मकान बेचकर रातों-रात भाग गए। जांच की तो सामने आया कि कारोबारी ने दुकान किराए पर ले रखी थी। उसका भी अधिकतर माल वह बेच गए। थोड़ी बहुत माल दुकान में छोड़ गए, जिससे किसी को शक न हो।
सभी के नंबर आ रहे हैं स्विच ऑफ
कारोबारी और उनके परिवार के सभी सदस्यों के नंबर भी स्विच ऑफ आ रहे हैं। इससे माना जा रहा है कि वह पूरे प्लान के साथ शहर छोड़कर भागे हैं। वह कहां गए, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। लोगों का कहना है कि भरोसा करके रुपए दिए थे और अब पूरे रुपए डूब गए। जल्द ही मामले की पुलिस को शिकायत की जाएगी।