बड़ी ख़बर

अखिल भारतीय दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

दुर्ग। आस्था बहुउद्देशीय कल्याण संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारती दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मलेन में भारत के 8 राज्यों के दिव्यांग भाई-बहन परिचय देने पहुंचे थे। जिसमें 500 दिव्यांगों ने पंजीयन करवाये।इस मौके पर दुर्गशहर के मशहुर उपासना फाउण्डेशन अपने सभी कलाकारों के साथ रंगा-रंग संगीत और जादू की प्रस्तुति दिए। साथ ही जादूगर एस. कुमार ने अपनी जादू की कलाकारी से लोगों के दिलों को जीत लिया। मंच का संचालन संस्था प्रमुख सुबीर सेन ने किया एवं लोकिता देवांगन ने मधुर गीतों की प्रस्तुति के साथ अंतिम धन्यवाद ज्ञापन किया।ये पहली संस्था है जिसने दिव्यांगों के मनोरंजन का कार्यक्रम किया एवं साथ ही नि:शुल्क सेवा दिया।कार्यक्रम के अंतिम में एल्डरमैन श्रीमती रत्ना नारमदेव, ग्रुप के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। आस्था कल्याण संस्था के प्रमुख प्रकाश गेडाम ने उपासना के सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।

cg