बड़ी ख़बर

RTO उडनदस्ता फर्जी दस्तावेज से कर रहे करोड़ों की अवैध वसूली

RTO उडनदस्ता उड़ रहा है अपने भ्रष्टाचार की ऊँचाइयों पर ,मिली है वरिष्ठ अधिकारीयों की शह

हर माह हो रहे है करोड़ों की अवैध वसूली ,कोई और नहीं ये काम वे ही कर रहे है जिन्हें परिवहन विभाग कर चूका है पुरस्कृत

       सबसे बड़ा सवाल है परिवहन प्रभारी उड़नदस्ता का उस वाहन का ,जिन धाराओ में हजारो रुपय जमा करने की बात करते हैं फिर उसे संबंध बताकर कर राशी  में बदलने की बात करते हैं ,उसी वाहन का दूसरे अधिकारी जिसे उस वाहन को जब्त कर धाराएं तय की थी उसी अधिकारी ने कम राशि में उपरोक्त वाहन का ,उन्ही धाराओ में कम राशी में चालान काटा गया है ,आश्चर्य की बात यह है की यह हुआ तो कैसे ?
cg
  • आखिर कौन सा है वो उड़नदस्ता जिसने कारनामें आ चुके है सामने ?
  • आखिर कौन है इस उडनदस्ते का सरदार यानी प्रभारी ?
  • आखिर कैसे पकडाया है इनके द्वारा किया गया कूटरचित सरकारी दस्तावेज ?
  • आखिर कैसे होता है जुर्माने की  राशी में सेटिंग?
  • क्या जुर्माने की पर्ची काटने के बाद हो सकता है जुर्माने की राशि में बदलाव ?
  •  कौन से हैं वे सरकारी दस्तावेज जिनमें कोई भी पृष्ठ संख्या,नंबर दर्शित नहीं होता है ?
  • आखिर कैसे पहचान में आयेगा की वे दस्तावेज किस जुर्माने की पुस्तिका के हैं ?

अगली कड़ी में आप पायेंगे उस वाहन की जप्तपर्ची,उस वाहन के लिये जुर्माना राशी कम करने जिस प्रभारी से बात किया गया उस अधिकारी का नाम,मोबाइल नम्बर ,दिनांक व समय साथ ही बातचीत का रिकार्डिँग ,ताकि सच्चाई सबके सामने लाय जा सके ।