250 महिलाओं ने स्वच्छता के नारों के साथ गली-गली घूमकर दिया संदेश और कहा घर में सूखा कचरा एवं गीला कचरा अलग-अलग एकत्रित करे
दुर्ग ।नगर पालिक निगम।राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन दुर्ग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत दुर्ग को स्वच्छ बनाने की दिशा में महापौर धीरज बाकलीवाल, निगम आयुक्त हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में वार्ड 35 में महिला भवन में स्वच्छता की जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें में 30 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया।स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने घर में वेस्ट टू बेस्ट की कलाकृति में पुराने कपड़े से पैरदान प्लास्टिक के झूमर,पुराने अनुपयोगी सामानों से आकर्षण सजावटी डिजाइन इत्यादि प्रदर्शित किया गया 250 महिलाओं द्वारा वार्ड 35 में स्वच्छता संबंधी नारों की तख्तियां लेकर गली-गली भ्रमण करते हुए घर में सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग-अलग करने की जानकारी दी गई। स्वच्छता हेतु लोगों को संदेश देने के लिए प्रेरित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में वार्ड पार्षद श्रीमती इंद्रानी कुलेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा इस दौरान वार्ड प्रभारी समुदायिक संगठन अंजनी वर्मा,सीआरपी सुषमा राजपूत,लीला साहू, पूर्णिमा राजपूत,सुशीला कसेर, सुलोचना निषाद,मीना गजेंद्र , अनू कसार सहित सभी सभी सामुदायिक संगठक उपस्थित रहे सभी महिलाओं को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलवाई गई|

